बदलते मौसम को देखते हुए शासन-प्रशासन जहां हाई अलर्ट मोड पर है. वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट की मानें तो इस साल गर्मी का प्रकोप अधिक रहने की संभाना है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे में हीट वेव का असर भी अधिक रहेगा। राज्य सरकार ने गर्मी और हीट वेव के चलते होने वाली बीमारियों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव ने प्रदेश के सभी डीएम, अपर स्वास्थ्य निदेशकों और सीएमओ को निर्देश जारी कर जिलों में गर्मी की चपेट में आकर बीमार होने और मरने वालों का ब्योरा हर दिन स्वास्थ्य विभाग को भेजने का निर्देश दिया है। यह सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं व्यस्त स्थानों पर मौसम के पूर्वानुमान और तापमान का डिस्प्ले वाले बोर्ड लगाने को कहा गया है। इंफेक्शन का बढ़ जाता है खतरा


बता दें, मौसम की करवट के साथ तापमान कभी कम और अधिक हो रहा है। उतार-चढ़ाव वाले मौसम में वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और लोग बीमारियों की चपेट में आने लगते हैैं। इसके लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव ने गर्मी संबंधी बीमारियों की निगरानी बढ़ाने को कहा है। हर दिन गर्मी से प्रभावित चिन्हित रोगियों व उससे होने वाली मृत्यु की सूचना शाम चार बजे तक ईमेल पर उपलब्ध करानी होगी। सीएमओ ने जारी किया निर्देश

सीएमओ डॉ। आशुतोष दुबे ने बताया, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और संभावित हीट वेव को लेकर सभी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। वहां जरूरी दवाओं और बेड के साथ ही इंट्रावीनस फ्लूड्स, आइसपैक्स, ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैैं। वार्ड में एसी, कूलर व पंखे का इंतजाम किया जाए। अत्यधिक तापमान की स्थितियों का सामना करने के लिए चिकित्सा इकाइयों पर कूलिंग इक्विपमेंट्स की निरंतर क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए बिजली आपूर्ति बेहतर रखी जाए। लोगों को अधिक भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह भी दी गई है। इन बीमारियों की देनी है रिपोर्ट - इंफ्लूएंजा - कोरोना - स्कीन डिजीज - निमोनिया- सांस रोगी - क्रानिक डिजीज

Posted By: Inextlive