GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स के लिए गुड न्यूज है। डाक विभाग में शिकायत लेकर पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं को गंभीरता से लेते हुए डाक विभाग के पीएमजी ने भर्ती प्रक्रिया को स्टार्ट कर दिया है। डाकघरों में लगभग चार सौ खाली डाकपालों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का मन बना लिया है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया है। नियुक्त किए गए डाकपालों को 8 से क्0 हजार रुपए वेतन दिए जाएंगे। मेरिट के आधार पर इनका चयन किया जाएगा। किसी भी गांव के डाकघर के डाकपाल के लिए दूसरे गांव के व्यक्ति भी आवेदन कर सकेंगे, लेकिन डाकघर उसी गांव में रहेगा और उसके कार्यालय की व्यवस्था डाकपाल को करनी होगी। कार्यालय में लगने वाले सामानों की आपूर्ति डाक विभाग करेगा।

मेरिट के आधार पर होंगी नियुक्ति

पोस्ट मास्टर जनरल राकेश कुमार के अनुसार चयन समिति से संबंधित डिवीजन के सुप्रिटेंडेंट, पड़ोसी डिवीजन के सुप्रीटेंडेंट व प्रधान डाकघर के सहायक निदेशक का चयन किया गया है। संबंधित उप डाकघर व सेवायोजन कार्यालय आदि के माध्यम से सूचना प्रसारित की जाएगी। फार्म भरने के एक महीने बाद चयन समिति के सामने उसे खोला जाएगा और मेरिट के आधार पर डाकपालों का चयन किया जाएगा। ड्यूटी टाइम फ् से भ् घंटे का होगा। क्8 से म्भ् वर्ष के व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive