खुद को फिट रखने के लिए फिजिकल एक्टिविटी बहुत जरूरी है. हालांकि बिजी लाइफस्टाइल में फिजिकल एक्टिविटी कम हुई है. इस वजह से मोटापे से हर कोई परेशान है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर थोड़ा सा वक्त निकाल कर आप हर रोज साइकिल चलाते हैं तो फिट रहेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर के साइकिल मार्केट में 4000 रुपए से लेकर 65 हजार तक की साइकिल अवेलबल है। फिट रहने के लिए आप अपनी पसंद की साइकिल खरीद सकते हैं। वहीं, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का मेगा इवेंट 'ओमनी जेल प्रेजेंट बाइकॉथन-सीजन 15Ó एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। इसमें शहरवासियों के लिए न सिर्फ फन और मस्ती का खजाना होगा, बल्कि साइकिलिंग के फायदे के साथ ही सुबह की ताजी आबोहवा में उन्हें फिटनेस का भरपूर डोज मिलेगी। फैट बाइक की डिमांड रेती में दुर्गा साइकिल स्टोर के ऑनर संस्कार गुप्ता ने बताया, इस समय फैट बाइक की मांग बढ़ी है। युवाओं के साथ-साथ गल्र्स भी इस फैट बाइक को पसंद कर रही हैं। इसकी कीमत 10,500 रुपए है। इसमें अलग से अपने पसंद की एलईडी लाइट्स, गेट लॉक, मोटरगार्ड आदि आइटम कस्टमर एडऑन कराते हंै। 21 गेयर की साइकिल


फैट बाइक, विक्शन और बरोल जैसी साइकिल में 21 गेयर होते हैं। जो 9000 से लेकर 25 हजार तक की रेंज में अवेलबल है। साइकिल के नॉर्मल मॉडल में 7 गेयर पीछे और 3 गेयर आगे रहते हंै। ऐसी साइकिल को 21 स्पीड की साइकिल से जाना जाता है। बरोल की शुरुआती कीमत 7000 रुपए है और 65 हजार तक के प्राइज में अवेलबल है। विक्शन 12000 रुपए में अवेलबल है। टोरंटो है सबसे खासहिन्दुस्तान साइकिल स्टोर के ऑनर सौरभ शेट्टी बताते है कि टोरंटो साइकिल एक माह में 150 से 200 तक बिक चुकी हैं। इसकी कीमत 17,500 रुपए है। इसकी डिजाइन बहुत ही शानदार है। इसमें डिस्क ब्रेक है। साथ में 21 गियर हैं। यह प्रीमियम क्वालिटी की है। साइकिल की होम डिलिवरीअगर आप बिजी हैं और साइकिल मार्केट तक नहीं जा पा रहे हैं तो आप साइकिल पसंद करिए और साइकिल आपके घर पहुंच जाएगी। संस्कार गुप्ता बताते हैं यदि कस्टमर वाट्सएप पर साइकिल की फोटो भेजता है तो साइकिल कसवाकर होम डिलिवरी कर देंगे। होम डिलिवरी का अलग से कोई चार्ज नहीं है। 10 किलोमीटर के अंदर ही डिलिवरी करेंगे।रजिस्ट्रेशन काउंटर ओपन इस मेगा इवेंट के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ऑफिस के साथ ही 8 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं, जहां जाकर पार्टिसिपेंट्स फॉर्म हासिल कर सकते हैं। सिटी के रिनाउंड एरियाज से आई नेक्स्ट का यह कारवां फर्राटा ारेगा। तो फिर देर किस बात की है, आज ही दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ऑफिस के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अवेलबल फॉर्म के जरिए इस इवेंट का हिस्सा बने।मिलेगी अट्रैक्टिव बाइकॉथन किट

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले साी पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव बाइकॉथन किट प्रोवाइड की जाएगी। जिसमें अट्रैक्टिव टी-शर्ट और कैप शामिल है। इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म ारने के बाद उस पर दिए गए किट कूपन को लेकर रजिस्ट्रेशन प्वाइंट या दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा। वहीं पार्टिसिपेंट्स के लिए फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन भी है, जिसके जरिए उन्हें अट्रैक्टिव प्राइजेज जीतने का भी मौका मिलेगा।यह हैं पार्टनर्सप्रेजेंटेड बाई ओमनी जेलसपोर्टेड बाई एवन साइकिलप्राउड पार्टनर रेडिकोफॉर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.inextlive.com/bikeathonमस्ती और अनलिमिटेड धमालफन, फिटनेस और अनलिमिटेड मस्ती के लिए कंडक्ट होने वाले इस इवेंट में फन और मस्ती के साथ ही एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज होगा। वहीं, लोगों के पास अटै्रक्टिव प्राइज जीतने का मौका भी। साथ ही एनवायर्नमेंट को पॉल्युशन फ्री बनाने की मुहिम में गोरखपुर के यह साइक्लिस्ट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का साथ भी निभाएंगे। इस इवेंट की शुरुआत रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से होगी। रैली के बाद वहीं पर बाकी प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। साथ ही पार्टिसिपेंट्स के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था रहेगी। रजिस्ट्रेशन काउंटर

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस, सिविल लाइंसस्टूडेंट्स कॉर्नर, सिनेमा रोड गोलघरसंतोष इंफॉर्मेशन सेंटर, असुरन चौकडायमंड द लेडीज शॉप, नीना थापा मार्केट एयरफोर्स गेटशाहिद पत्रिका कॉर्नर, गोरानाथ रोड नियर मस्जिदविकास बुक स्टेशनर्स एंड इंफॉर्मेशन सेंटर, दुर्गा चौक, बडग़ो रोड रुस्तमपुरसरस्वती सदन, बिछिया पीएसी कैंप, अपोजिट यूबीआई एटीएमसाहनी स्पोट्र्स, मोहद्दीपुर ऑपोजिट ओवरब्रिजमहादेव इलेक्ट्रिकल आपोजिट एमएमएमयूटी गोल्डन जुबिली गेट

Posted By: Inextlive