मोहद्दीपुर से गोलघर तक जीडीए बनाएगा साइकिल ट्रैक
-1 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से बनेगा ट्रैक
-मोहद्दीपुर से यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए गोलघर तक बनेगी साइकिल ट्रैक GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स को जल्द ही एक नई सौगात मिलेगी। यह सौगात पर्यावरण समस्या, स्वास्थ्य समस्या और जाम जैसी प्रॉब्लम से भी निजात दिलाएगी। जीडीए इसके लिए मोहद्दीपुर से लेकर गणेश चौराहा तक दोनों फुटपाथ को विकसित करने जा रहा है। रोड के एक तरफ फुटपाथ तो दूसरी तरफ साइकिल ट्रैक बनेगा। क्.ब्फ् करोड़ की लागत से होने वाले इस फुटपाथ और साइकिल ट्रैक के निर्माण के लिए जीडीए ने टेंडर निकाल दिया है। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकता है। जाम और एक्सीडेंट से मिलेगी निजातमोहद्दीपुर से गोलघर तक रोजाना छोटी या बड़ी दो से तीन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसका कारण सड़क पर उमड़ने वाली भीड़ है। जीडीए के जेई अरविंद सिंह का कहना है कि साइकिल ट्रैक और फुटपाथ का निर्माण हो जाने से सबसे अधिक फायदा साइकिल चालकों और पैदल चलने वालों को होगा। रोड बन जाने के बाद वे मेन रोड पर नहीं जाएंगे। इससे मेन रोड पर व्हीकल्स की गति बढ़ने के साथ ही साथ दुर्घटना की आशंका भी कम हो जाएगी। मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहे पर सबसे अधिक जाम लगता है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी चौराहे से लेकर गणेश चौराहे वाले रोड पर सबसे अधिक भीड़ लगी रहती है। जीडीए की मानें तो इस भीड़ में लगभग फ्0 प्रतिशत भीड़ साइकिल और पैदल चलने वालों की होती है। फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बन जाने से मेन रोड से फ्0 प्रतिशत भीड़ कम हो जाएगी। इसके साथ ही साथ सबसे अधिक लाभ यह होगा कि पब्लिक को दुर्घटना से निजात मिल जाएगी। क्योंकि इस रोड पर सबसे अधिक एक्सीडेंट साइकिल या पैदल चलने वालों को होता है। इसके साथ ही कई बार इनको बचाने के लिए ह्वीकल्स का एक्सीडेंट हो जाता है।
लखनऊ के तर्ज पर बनेगा साइकिल ट्रैक मोहद्दीपुर से लेकर गणेश चौराहे तक कुल पांच किमी की दूरी है। यह रोड फ्0 मीटर चौड़ी है। इसमें दोनों तरफ पांच-पांच फीट का फुटपाथ भी है। जीडीए इस सड़क के दोनों तरफ लखनऊ के तर्ज पर फुटपाथ की मरम्मत करने और सजाने का काम करने जा रहा है। रोड के दक्षिणी तरफ फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा और उत्तर की ओर साइकिल ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। साइकिल ट्रैक और फुटपाथ निर्माण के लिए अवस्थापना निधि से पैसा मिलते ही टेंडर निकाल दिया गया। टेंडर खुलने के दो माह में फुटपाथ और साइकिल ट्रैक का निर्माण हो जाएगा।शिव श्याम मिश्र, जीडीए उपाध्यक्ष