- लकड़ी की गुमटी में लालटेन से लगी आग

- अगल-बगल की दो दुकानें भी आई आग की चपेट में

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : चौरी चौरा में साइकिल मिस्त्री की दुकान ही उसकी कब्र बन गई। मिस्त्री लकड़ी की गुमटी में सो रहा था। दुकान में चल रही लालटेन से बिस्तर में आग लगी। जिसकी चपेट में आकर वह कंकाल बन गया। आग इतनी भयानक थी कि उसे बचने का भी मौका नहीं मिला। आग की चपेट में आकर अगल-बगल की दो दुकानें भी चपेट में आकर राख हो गई। दिल दहला देने वाले हादसे की जानकारी पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

दुकान में ही सोता था मिस्त्री

चौरीचौरा के छबैला गांव के हरिजन टोला निवासी राम दुलारे (55) साइकिल का मिस्त्री था। उसकी दुकान गांव के चौराहे पर थी। राम दुलारे अपनी लकड़ी की गुमटी में ही सोता था। गुमटी में लाइट के लिए राम दुलारे लालटेन जलाता था। लालटेन में शीशा नहीं लगा था। राम दुलारे ने ठंड से बचने के लिए रजाई ओढ़ रखी थी। ओपन लालटेन की लौ रजाई के संपर्क में आ गई और आग पकड़ ली। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही पल में उसने लकड़ी की गुमटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। उसे इतना भी मौका नहीं मिल सका कि वह बच कर बाहर निकल सके।

प्रशासन देगा मुआवजा, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

राम दुलारे की दिल दहला देने वाली मौत की सूचना पाकर वेंस्डे मार्निग सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। वह परिवार का खर्च चलाने वाला इकलौता मेम्बर था। परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है। हादसे की जानकारी पाकर एसटीएम चौरीचौरा और एसओ श्याम लाल यादव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उसके अंतिम संस्कार का खर्च वहन किया। एसडीएम ने उसके परिवार को सरकारी मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।

साइकिल मिस्त्री की दुकान में आग लगने से मौत हो गई। वह दुकान में सो रहा था और अचानक आग की चपेट में आ गया। उसे बचने का भी मौका नहीं मिला। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

श्याम लाल यादव, एसओ चौरीचौरा

Posted By: Inextlive