दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो. पूनम टंडन ने गुरुवार को टीचर्स कर्मचारी रिसर्च स्कॉलर्स और स्टूडेंट्स को दीपावली का तोहफा दिया. इसके तहत उन्होंने सेंट्रल लाइब्रेरी में फ्री वाई-फाई की सुविधाओं से लैस 25-25 कंप्यूटर से सुसज्जित दो साइबर लाइब्रेरी रूम का शुभारंभ किया.


गोरखपुर ब्यूरो।सेंट्रल लाइब्रेरी में फस्र्ट फ्लोर पर स्थित साइबर लाइब्रेरी का लाभ यूनिवर्सिटी के टीचर्स, कर्मचारी, रिसर्च स्कॉलर्स और पीजी के स्टूडेंट्स कर सकेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित साइबर लाइब्रेरी यूजी के स्टूडेंट्स के उपयोग के लिए तैयार है। एकेडमिक साइट के लिए सुविधा
यह सुविधा केवल अकादमिक साइट को एक्सेस करने के लिए है। लाइब्रेरी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ रिसर्च स्कॉलर्स एवं स्टूडेंट्स के वर्तमान समय की जरूरत के मुताबिक कंप्यूटर एवं फ्री वाई-फाई की सुविधाओं के लिए लॉगिन आइडी एवं पासवर्ड प्रदान किया गया है, जिससे वह लाइब्रेरी और बाहर कैंपस में कहीं भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। साइबर लाइब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डॉ। बिभाष कुमार मिश्रा, प्रो। शोभा गौड़, प्रो। कीर्ति पांडेय, प्रो। अनुभूति दुबे, प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा, प्रो। संदीप कुमार, प्रो। संजय बैजल, प्रो। एसके ङ्क्षसह, प्रो। अजय कुमार शुक्ला, प्रो। शरद मिश्रा समेत टीचर्स, स्टूडेंट्स और कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive