- निरीक्षण करने पहुंचे कस्टम कमिश्नर शिव कुमार

- पब्लिक की सूचना के लिए जारी किए तीन फोन नंबर

GORAKHPUR : कस्टम विभाग को चकमा देकर नेपाल से तस्करी करने वालों पर शिकंजा सकेगा। पब्लिक की मदद से कस्टम डिपार्टमेंट के अफसर-कर्मचारी तस्करों को पकड़ेंगे। तस्करों के बारे में सूचना देने पर पब्लिक को इनाम दिया जाएगा। यह जानकारी कस्टम कमिश्नर शिव कुमार शर्मा ने दी। बताया कि पब्लिक आसानी से तस्करों के बारे में सूचना देकर मदद कर सकती है।

पब्लिक के लिए जारी किए नंबर

विभागीय इंस्पेक्शन के लिए गोरखपुर पहुंचे कमिश्नर ने अफसरों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि तस्करी के माल के बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की विभागीय व्यवस्था है। इसलिए कोई भी व्यक्ति तस्करों के संबंध में जानकारी देकर उसका लाभ उठा सकता है। सूचना देने वाले की गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी। कार्रवाई पूरी होने पर बरामद माल की कीमत का 20 प्रतिशत इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर आफिस के 0551-2204853, 2200601 और लखनऊ दफ्तर के 0522-2329372 नंबर्स पर कोई भी सूचना दी जा सकती है।

सोनौली बार्डर से आता है राजस्व

कमिश्नर ने बताया कि नेपाल के बार्डर से यूपी में लोगों का आवागमन अधिक है। यूपी के महराजगंज जिले में सोनौली और बिहार प्रांत के रक्सौल में सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है। इन्हीं बार्डर से तस्कर आसानी से माल लेकर इंडिया में आ जाते हैं। इसलिए बार्डर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। कमिश्नर ने कर्मचारियों को तत्परता के साथ काम करने को कहा। इंस्पेक्शन के दौरान मिली कमियों को दूर करने पर जोर दिया।

यूपी में सर्वाधिक राजस्व सोनौली बार्डर से होती है। इस रास्ते से तस्करी भी होती है। ऐसे में पब्लिक हम लोगों को सूचना देकर मदद कर सकती है।

शिव कुमार शर्मा, कस्टम कमिश्नर

Posted By: Inextlive