गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए जल्द ही एक कल्चरल क्लब बनाया जाएगा. मंगलवार को संस्कृति विभाग और ललित कला एवं संगीत विभाग की ओर से अमृता कला वीथिका में आयोजित 'कला आचार्य चित्रकला प्रदर्शनी' के शुभारंभ पर यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो. पूनम टंडन ने इसकी घोषणा की.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वीसी ने कहा कि यह क्लब ललित कला एवं संगीत विभाग के मार्गदर्शन में संचालित होगा। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद उन्होंने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत सुंदर प्रयास है। पेंटिंग किसी भी स्थान को जीवंत बनाती है। यह कला भावनाओं का सबसे बेहतर प्रदर्शन है। उन्होंने स्टूडेंट्स का आह्वान करते हुए कहा कि वे कला के माध्यम से यूनिवर्सिटी की ब्रांडिंग करें। प्रोफेशनल डिग्री का दर्जा दिलाने का प्रयास
वीसी ने आश्वस्त किया कि वह ललित कला एवं संगीत विभाग को एक संकाय बनाने के लिए प्रयास करेंगी। यही नहीं विभाग से मिलने वाली यूजी और पीजी डिग्री को प्रोफेशनल डिग्री का दर्जा दिलाने का भी प्रयास होगा। प्रदर्शनी में कुल 35 कला आचार्यों की कृतियां प्रदर्शित की गईं। इसमें 31 चित्र और चार आकर्षक मूर्तियां शामिल हैं। इस मौके पर रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी, डीन आट्र्स प्रो। कीर्ति पांडेय, प्रो। सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रो। ऊषा सिंह, प्रो। नंदिता आइपी सिंह समेत कई टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive