नया साल, नया सवेरा, होगी 'क्रूज' पार्टी
गोरखपुर (ब्यूरो) गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने टूरिस्ट स्पॉट पर रामगढ़ताल के नया सवेरा पर क्रूज पार्टी मनाने का मौका दिया है। गोरखपुराइट्स कम खर्च में पानी के ऊपर तैरते हुए नए साल का जश्न मना सकेंगे। संचालकों का कहना है कि जो लोग पहले आएंगे। उनको बुकिंग में वरीयता दी जाएगी। बर्थडे और किटी पार्टी करके लोग इसका आनंद ले रहे हैं। डबल डेकर बोट देगी क्रूज का मजा
रामगढ़ताल के नया सवेरा को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है। झील में बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। लोगों को लुभाने के लिए ऑपरेटर ने डबल डेकर बोट की सुविधा उपलब्ध कराई है। जीडीए की परमिशन पर इसका संचालन किया जा रहा है। बोट पर एक साथ करीब 50 लोग सवार हो सकते हैं। इसको लेकर लोगों के बीच काफी कौतुहल है। हाल के दिनों में बर्थडे, किटी पार्टी के लिए बुकिंग भी हो रही है। रामगढ़ताल के पानी में चलती बोट में खाने-पीने, डांस करते हुए एंज्वाय करने का मौका मिल रहा है। तीन घंटे के लिए होगी बुकिंग
संचालक धर्मेंद्र ने बताया कि पार्टी की बुकिंग के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है। दोपहर में 12 बजे से लेकर तीन बजे तक बुकिंग का चार्ज अलग है। जबकि दोपहर तीन बजे के बाद इसका रेट बढ़ जाएगा। शाम ढलने के बाद कोई पार्टी नहीं होगी। लाइटिंग का इंतजाम न होने से रात में कोई प्रोग्राम नहीं हो सकेगा। ऑपरेटर ने बताया कि सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए इसका संचालन किया जा रहा है। फैक्ट फीगर क्रूज संचालन का समय - सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक टिकट प्राइज - प्रति व्यक्ति 15 मिनट के हिसाब से 60 रुपए पार्टी के लिए बुकिंग रेट - 5000 रुपए प्रति घंटे दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक दोपहर तीन बजे के बाद बुकिंग का चार्ज सात हजार से आठ हजार रुपए प्रति घंटे संडे को बुकिंग की सुविधा नहीं मिलती है। पार्टी के लिए एडवांस बुकिंग होती है। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नया सवेरा को डेवलप किया गया है। लोगों के लिए बोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। नए साल पर यहां आकर लोग इंज्वाय कर सके। इसके लिए अलग-अलग तरह की व्यवस्था की गई है। प्रेम रंजन सिंह, जीडीए वीसी