- मार्केट में खरीदारी के लिए उमड़े लोग

- शाहमारूफ, रेती, नखास, घंटाघर, जाफरा बाजार और गोरखनाथ में सजा है बाजार

- देर रात तक चलता रहा खरीदारी का सिलसिला

GORAKHPUR: एक महीने रोजा रखने के बाद 30वीं रमजान की शब चांद का दीदार हो गया। इसकी तस्दीक रात 8.40 पर जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल जलील मजाहिरी ने चांद कमेटी की मीटिंग के बाद की। गुरुवार को ईद का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। चांद के दीदार के साथ ही शहर का नजारा बिल्कुल बदल सा गया। कोई अपने घर के लिए जरूरी सामान इकट्ठा करने में लग गया तो कोई ईद मे बनाने के लिए सेवइयों की खरीदारी में।

मार्केट में बढ़ गई रौनक

सिटी के रेती चौक, उर्दू बाजार, भुआ शहीद, शाहमारूफ, घंटाघर, जाफरा बाजार और गोरखनाथ इलाकों में एरियाज में मार्केट की रौनक कई गुना बढ़ गई। शाम को चांद का दीदार होने के साथ ही खरीदारों का तांता लग गया। छोटे-मोटे आइटम्स की झूम कर खरीदारी हुई। वहीं बाहर से आने वाले लोगों ने देर रात ईद के लिए कुर्ते और नए कपड़े खरीदे। साथ ही सेवइयों और खोवा की भी खूब खरीदारी हुई।

एसएमएस और इंटरनेट पैक की धूम

ईद के जश्न की बधाई देने के लिए चांद की तस्दीक के साथ ही एसएमएस कार्ड और इंटरनेट कार्ड डिमांड बढ़ गई। मार्केट में मोबाइल की शॉप्स पर बधाई देने के लिए लोग एसएमएस कार्ड, इंटरनेट कार्ड रीचार्ज कराने के लिए पहुंचने लग गए। वहीं, सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी ईद की विशेज देने वालों का तांता लग गया। फेसबुक, ट्वीटर पर तो लोग विशेज दे ही रहे थे, वहीं वाट्सएप्प और एफबीचैट सभी मैसेंजर्स पर भी विशेज का दौर स्टार्ट हो गया।

करोड़ों की मनी ईद

चांद दिखते ही चारों ओर ईद मुबारक-ईद मुबारक गूंज रहा था, मगर सिटी की मार्केट 15 दिन पहले से ही ईद की चमक बिखेर रही थी। सिटी की सभी मार्केट में ईद को लेकर न सिर्फ स्पेशल कुर्ते पायजामे की भरमार है, बल्कि रिस्ट वाच से लेकर परफ्यूम, टोपी, फुट वियर्स की दुकानें सजी हैं। सिटी की मार्केट में इस साल ईद पर करोड़ों रुपए की लोगों ने खरीदारी की। बुधवार पूरी रात बाजार गुलजार रही। एक्सपर्ट के मुताबिक ईद पर अकेले करीब व्यापार करोड़ों का रहा। जिसमें रूटीन खरीदारी नहीं जुड़ी है, जबकि ईद के पहले वाली रात में सबसे अधिक खरीदारी होती है।

Posted By: Inextlive