खरीदने नहीं, कला देखने आ रही भीड़
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : कचहरी क्लब में लगे स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में भीड़ तो जुट रही है, मगर ये खरीदारी के लिए नहीं बल्कि बुनकरों की कारीगरी देखने के लिए। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बुनकर अपनी बेहतरीन कारीगरी का नमूना लेकर एक्सपो में आए हैं, जिसकी तारीफ पहले दिन डीएम और सीडीओ ने की थी तो अब गोरखपुराइट्स इसकी हकीकत जानने पहुंच रहे हैं। एक्सपो में मेजबान गोरखपुर के अलावा संतकबीर नगर, मुरादाबाद, झांसी, मेरठ, इटावा, मल्लावा, सीतापुर, वाराणसी, आजमगढ़ और मऊ के बुनकरों ने अपना स्टाल सजाया है। यहां हाथ की कारीगरी का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। हालांकि एक्सपो के दूसरे दिन भी बहुत अधिक खरीदार नहीं आए। जो आए भी, वे सिर्फ बुनकरों की कारीगरी देख रहे थे। इस एक्सपो में सबसे खास बात ये है कि हर जिले में अलग चीज फेमस है जो यहां एक साथ नजर आ रही है।