मीटर रीडर्स की मिलीभगत से 50 यूनिट से कम बिल बनवाने वाले कंज्यूमर्स की खैर नहीं है. एमडी की रिपोर्ट के बाद अब जिम्मेदार कार्रवाई में लग गए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस कड़ी में गुरुवार को क्रॉस चेकिंग के लिए गुरुवार को एसई शहर से कमान संभालते हुए बिलिंग एजेंसी के जोनल सुपरवाइजर और सर्किल सुपरवाइजर के साथ शहर के मीटरों की क्रॉस चेकिंग की। जांच के दौरान रीडिंग में अंतर पाए जाने पर मीटर रीडर्स पर कार्रवाई होगी। 32 हजार कनेक्शन पर 40 यूनिट से कम


शहरी क्षेत्र के चारों डिविजन के करीब 32 हजार कनेक्शनों से जुड़े परिसरों में जून माह में शून्य से लेकर 40 यूनिट तक बिजली खपत दर्ज की गई। ऐसे में इन परिसरों में या बिजली चोरी की जा रही है या फिर बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर्स ने रीडिंग छोड़ कर न्यूनतम रीडिंग दर्ज की है, क्योंकि किसी भी कनेक्शन पर भीषण गर्मी के बाद भी शून्य से लेकर महज 40 यूनिट तक बिजली खपत का कोई औचित्य समझ से परे हैं। एसई शहर ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बिलिंग एजेंसी के जोनल सुपरवाइजर और सर्किल सुपरवाइजर के साथ मीटरों की क्रास चेकिंग कराना शुरू करा दिया है। यदि मीटर रीडर्स ने रीडिंग के हिसाब से बिल नहीं बनाया है तो उस पर सख्त कार्रवाई होनी तय है। एसई ने बिजली घरों का किया औचक निरीक्षण

एसई शहर ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह ने गुरुवार को बिजली घरों का औचक निरीक्षण किया। शहर के वितरण खंड प्रथम तारामंडल और पूर्व उपकेंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान बिजली घरों पर मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजस्व वसूली के लिए अफसरों को निर्देशित किया। साइट पर पहुंचकर मीटरों की क्रॉस चेकिंग कराई जा रही है। मीटर में रीडिंग कितनी है और मीटर रीडर्स ने कितनी रीडिंग का बिल बनाया है, उसकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले मीटर रीडर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive