- आग बुझ जाने के बाद पहुंचा अग्निशमन दस्ता

- गेहूं के साथ ही अरहर की लगी फसल जलने से किसान मायूस

- एक ही दिन दो जगहों पर आग से सहमे किसान

GOLA BAZAR: गोला थाना क्षेत्र के खोपापार और नरहर गांव में मंगलवार को दोपहर में लगी भीषण आग में 10 एकड़ से अधिक फसल जलकर खाक हो गई। खोपापार में आग लगने का कारण पता नहीं चल सका वहीं नरहर गांव में खेल-खेल में बच्चों के फेंके गए उपला से आग लगी। सूचना के बाद अग्निशमन की गाड़ी काफी देर से पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने अपने प्रयास से आग पर काबू पा लिया था। इससे लोगों में विभागीय लापरवाही पर नाराजगी दिखी।

12 बजे लगी आग

मंगलवार को दिन में कड़ी धूप थी। दोपहर 12 बजे अचानक खोपापार निवासी आत्मानंद पांडेय के गेहूं के खेत में आग लग गई। धुआं देख गांव के लोग खेत की तरफ दौड़े। कड़ी धूप और पकी फसल के कारण आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे।

इन किसानों की फसल जली

आग से आत्मानंद पांडेय के तीन बीघा खेत की फसल जल गई। बगल के सुभाष के खेत में आग पकड़ी और उनके आधे बीघे में लगी अरहर की फसल जल गई। सड़सड़ा गांव के हरिद्वार मिश्र की सात बीघा अरहर की फसल, आठ बीघा गेहूं, सड़सड़ा के रामप्रताप कहार का एक बीघा गेंहू, सड़सड़ा के ही रामप्रताप, केशव और ओमहरि के दो बीघे के खेत में लगी फसल जलकर राख हो गई।

आग बुझने पर पहुंचा फायर बिग्रेड

आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में नजर आ रही थी। जो जहां था वही सहम गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई हालांकि वह तमाशबीन ही बनी रही। कई गांवों के जुटे ग्रामीणों ने अपने प्रयास से ही आग पर काबू पाया। बावजूद 10 एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गई। आग बुझ जाने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तो लोगों को गुस्सा आ गया। हालांकि पुलिस ने लोगों को शांत कराया।

खेत में फेंक दिया जलता उपला

अगलगी की दूसरी घटना गोला क्षेत्र के ही नरहन गांव में हुई। हरेन्द्र पांडेय के गेहूं के खेत के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। दोपहर बाद 3 बजे के करीब बच्चों ने खेल-खेल में जलता हुआ उपला खेत में फेंक दिया। इससे एक बीघे में लगी उनकी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

किसानों ने यदि फसल का बीमा कराया होगा तो उस पर मुआवजा मिल सकता है। प्रशासन की तरफ से अलग से मदद की कोई व्यवस्था नहीं है।

- नलिनीकांत सिंह, एसडीएम, गोला

Posted By: Inextlive