ये झूलते तार फसल को कर सकते राख
- ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों के ऊपर से होकर गुजरे हैं लूज तार
BHATHAT: खेत में गेहूं की फसल अब लगभग तैयार है। किसान फसल काटने की तैयारी कर रहे हैं। इधर, फसलों के ऊपर से गुजरे जर्जर और लटक रहे तार खतरे की घंटी बजा रहे हैं। विद्युत प्रवाहित तार यदि फसल से छू गए या टूटकर गिर गए तो आग लगनी तय है। ऐसे में फसलों को बचा पाना मुमकिन नहीं होगा। लूज तारों को लेकर किसान डरे हुए हैं। झुके हुए हैं पोल, तारभटहट ब्लॉक क्षेत्र के समदार बुजुर्ग और समादर खुर्द के बीच से 11 हजार वोल्टेज की सप्लाई होती है। लगभग सभी पोल एक तरफ झुक गए हैं। जिससे बिजली के तार फसल से कुछ ही दूर रह गए हैं। वहीं कई तार तो बीच-बीच में जुगाड़ लगाकर जोड़े गए हैं। लोहे के पोल, जर्जर तार और ऊपर से चल रही तेज पछुवा हवाएं ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है।
किसी की नहीं सुनते अधिकारीग्राम सभा समदार खुर्द की पब्लिक के साथ ही प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र बहादुर सिंह ने भी विभाग को सूचना देकर लूज तारों को कसने की मांग की लेकिन अधिकारी नहीं सुनते। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते ही तारों को ठीक कर लिया जाए तो हादसों से बचा जा सकता है। लेकिन अधिकारी कान में तेल डालकर सोए रहते हैं।
क्षेत्र में बिजली के पोल दूर दूर होने के कारण तार लटक गए हैं। पोल मंगवाए गए हैं। फसल कटने के बाद ठीक करा दिया जाएगा। - गोधन शर्मा, जेई, कतरारी विद्युत उपकेन्द्र