सोनौली बार्डर के रास्ते नेपाल टूर पर संकट गहरा गया है. स्टेट और नेशनल परमिट होने के बाद भी भारतीय वाहन बार्डर पार नहीं कर पा रहे. आरोप है कि वाहनों को बॉर्डर पार कराने के लिए एसएसबी ड्राइवर्स से स्पेशल परमिट की मांग कर रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वाहनों के नेपाल बार्डर में प्रवेश न होने से टूरिस्ट की परेशानी बढ़ गई है। नेपाल टूर पैकेज व्यवसाय चौपट होता देख ट्रांसपोर्टरों ने आरटीओ अफसरों गोरखपुर से स्पेशल परमिट जारी करने की गुहार लगाई है।पार कर जाते थे बॉर्डर
ट्रांसपोर्ट ओनर्स एवं ट्रेवल व्यापारी गोरखपुर ने आरटीओ को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि एसएसबी ने स्पेशल परमिट का नया नियम लागू कर दिया है। अभी तक स्टेट और नेशनल परमिट पर ही वाहन बार्डर पार कर जाते थे। संदीप जायसवाल, विनोद तिवारी और आशुतोष शर्मा आदि व्यापारियों ने आरटीओ से स्पेशल परमिट जारी कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर विभाग से स्पेशल परमिट जारी नहीं होता है तो आरटीओ एसएसबी के नाम पत्र लिख दें, ताकि वाहनों का नेपाल तक आवागमन सुगमता के साथ हो सके। यहां जान लें कि सोनौली के रास्ते गोरखपुर से बड़ी संख्या में पर्यटक नेपाल घूमने जाते हैं, लेकिन वाहनों का प्रवेश बंद होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। आरटीओ से वाहनों के लिए कोई स्पेशल परमिट जारी नहीं किया जाता है। ट्रांसपोर्टरों का पत्र मिला है। एसएसबी के डीआईजी से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। - संजय कुमार झा, आरटीओ प्रवर्तन, गोरखपुर

Posted By: Inextlive