डेंगू का प्रकोप जारी है. शनिवार को भी दो केस सामने आए और कुल पेशेंट का आंकड़ा 213 तक पहुंच गया लेकिन चिंताजनक बात यह है कि अस्पतालों में भर्ती पेशेंट्स को अब प्लेटलेट्स नहीं मिल रहीं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। ब्लड बैंक सेंटर्स पर प्लेटलेट्स की शॉर्टेज है। सिटी में डोनर्स की संख्या कम होने के कारण प्लेटलेट्स की डिमांड पूरी नहीं हो पा रही। एक यूनिट ब्लड में 2 यूनिट प्लेटलेट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम शनिवार को प्लेटलेट्स की उपलब्धता की हकीकत जानने के लिए ब्लड बैंक पहुंची। लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के संचालक ने बताया कि अभी हमारे यहां प्लेटलेट्स नहीं हैं। शाम तक मिल सकती हैं। जबकि सावित्री ब्लड बैंक के संचालक ने बताया, प्लेटलेट्स की शॉर्टेज चल रही है। आपको अभी नहीं मिल पाएगी। एक यूनिट ब्लड डोनेट करने पर दो यूनिट प्लेटलेट्स ही मिल पाएंगी। एक यूनिट प्लेटलेट्स के लिए आपको 550 रुपए चार्ज देना पड़ेगा। एक यूनिट ब्लड में जहां पहले 4 यूनिट प्लेटलेट्स मिल जाती थीं। वहीं, अब सिर्फ दो यूनिट मिल रही हैं। डेंगू वार्ड फुल


जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड हाउसफुल चल रहा है। निजी अस्पतालों में भी पेशेंट एडमिट हैं। इसलिए सरकारी समेत 12 प्राइवेट ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की क्राइसिस है। इतना ही नहीं इमरजेंसी में पेशेंट्स के अटेंडेंट को इधर-उधर दौड़ लगानी पड़ रही है, लेकिन इसके बाद भी प्लेटलेट्स की डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है। अधिक है डिमांड

जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में प्रतिदिन 25 यूनिट ब्लड प्लेटलेट्स बनाने की क्षमता है। जबकि डिमांड इससे ज्यादा है। यहां की बैंक में एक बार में 8 से 10 यूनिट प्लेटलेट्स तैयार होती हैं। यानी चौबी घंटे में अधिकतम 25 यूनिट प्लेटलेट्स बन पाती हैं। बताया जा रहा है कि प्लेटलेट्स लेने के पहले डोनर के ब्लड की कई जगह की जांचें होती हैं। इस वजह से पूरी प्रक्रिया में अधिक समय लग जाता है। कई अटेंडेंट को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ता है। केस 1भरवालिया के चिंमापुर निवासी सोनू ने बताया, पहले तेज बुखार हुआ। जांच रिपोर्ट में पता चला कि डेंगू है और प्लेटलेट्स भी काफी कम है। आनन-फानन में हम लोग प्राइवेट अस्पताल में ले गए। वहां से तुरंत जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अब यहां इलाज चल रहा है। केस 2लालडिग्गी निवासी प्रियंका गुप्ता ने बताया, 19 अक्टूबर से डेंगू पेश्ेांट को लेकर एडमिट हूं। जब पेशेंट को अस्पताल लगाया गया था तो प्लेटलेट्स 8000 थीं। इस समय रिपोर्ट में प्लेटलेट्स की संख्या 18,000 है। डॉक्टर ने बताया कि अभी और प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ेगी। फैक्ट एंड फीगर 11 यूनिट जिला अस्पताल ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स 12 यूनिट बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्लेटलेट्स

4-8 यूनिट प्राइवेट ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स

Posted By: Inextlive