रेलवे प्रॉपर्टी संग शातिर चढ़ा सीआईबी के हत्थे
- 12 पंडाल क्लिप के साथ सीआईबी ने दबोचा
GORAKHPUR : रेलवे की प्रॉपर्टीज पर हाथ साफ करने वाले शातिरों की धर पकड़ का सिलसिला जारी है। इस सीरीज में थर्सडे को गोरखपुर जंक्शन से वेस्ट धर्मशाला पुल के पास एक शातिर सीआईबी के हत्थे चढ़ा। उसके पास से रेलवे ट्रैक में लगने पंडाल क्लिप पाई गई। उसके खिलाफ आरपीएफ गोरखपुर पोस्ट में 3 आरपीयूपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मार्निग 9 बजे पकड़ा गया शातिरथर्सडे मार्निग गश्त के दौरान सीआईबी की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। उन्होंने सुबह 9 बजे धर्मशाला ओवरब्रिज के पास से रेलवे के माल पर साफ कर रहे शातिर चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके पास से रेलवे टै्रक में लगने वाली 12 अदद पंडाल क्लिप पाई गई है। रेलवे सीआईबी की टीम की अगुवाई कर रहे इंस्पेक्टर अमरनाथ, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र त्रिपाठी, पीके राय, दिलीप सिंह और राजीव कुमार ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा। पकड़े गए शातिर की पहचान सूरजकुंड कॉलोनी, तिवारीपुर के रहने वाले स्व। जंगबहादुर के 40 वर्षीय पुत्र दिनेश के तौर पर हुई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यह धर्मशाला के आसपास उतरने वाले पैसेंजर्स से ठगी भी करता था।