- शातिर लुटेरे के दो साथी पहले से ही हैं जेल में

- लुटेरों को पुलिस ने लूट की लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ किया अरेस्ट

GORAKHPUR: गगहा पुलिस ने शातिर लुटेरे को लूट की पिस्टल के साथ अरेस्ट किया। पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी। उसके दो साथियों को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। पकड़े गए शातिर के खिलाफ गोरखपुर और मऊ में लूट के कई मामले दर्ज हैं।

घर पर चढ़ कर की थी लूट

गगहा के कहला निवासी रामअधीन सिंह के घर ख्फ् अगस्त को चार बदमाशों ने घर पर चढ़ कर लूट की थी। जिसमें रामअधीन सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया था, जिसमें एक बदमाश को गोली भी लगी थी। बदमाश उनकी लाइसेंसी पिस्टल लूट ले गए थे। इस मामले की तहकीकात कर रही पुलिस ने कुछ दिन पहले गोला के अभिषेक यादव को अरेस्ट कर जेल भेजा था। घटना में शामिल शिव मिश्रा उर्फ शिव बाबा देवरिया जेल में बंद है लेकिन पुलिस को लूट की लाइसेंसी पिस्टल बरामद नहीं हुई थी।

पिस्टल के साथ अरेस्ट हुआ शातिर

इस मामले की जांच पड़ताल कर रही गगहा पुलिस ने गजपुर के पास एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके साथ एक साथी आरिफ मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस पकड़े गए युवक का नाम बेलघाट के सिघौना निवासी सोनू उर्फ अजीत मिश्रा बता रही है। पुलिस को उसके पास से रामअधीन के घर से लूटी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की है। गगहा पुलिस का कहना है कि अजीत शातिर लुटेरा है और उसके खिलाफ गगहा और मऊ के दोहरीघाट थाने में लूट का मामला दर्ज है।

गगहा पुलिस ने शातिर लुटेरे को अरेस्ट किया है। उसके पास से लूट की लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस ने इस केस में अभी तक तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अभी भी एक फरार है।

दिलीप कुमार, एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive