- पुलिस लाइन सभागार में हुई क्राइम मीटिंग

- एक हफ्ते के भीतर कामकाज में सुधार की चेतावनी

GORAKHPUR:

जिले की पुलिस का कामकाज ठीक नहीं चल रहा है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित मीटिंग में मातहतों की पोल खुल गई। पुलिस की वर्किंग को लेकर एसएसपी ने सवाल पूछे तो मातहतों के पसीने छूट गए। एसएसपी प्रदीप कुमार ने एक हफ्ते के भीतर कामकाज सुधारने की चेतावनी दी। कहा कि रात में दो बजे के बाद एसओ खुद गश्त पर निकलें। हालांकि इस दौरान कुछ दरोगा मोबाइल पर बिजी नजर आए। कप्तान ने उनको सख्त लहजे में सुधरने की वार्निग दी।

हर अधिकारी की होगी समीक्षा

एसएसपी ने कहा कि अब हर अधिकारी की समीक्षा की जाएगी। सीओ से लेकर एसपी तक सभी अफसरों को जवाब देना होगा। सीओ और एसओ एक हफ्ते के भीतर प्रगति की रिपोर्ट देंगे। कप्तान ने कहा कि सिपाहियों के बीट रजिस्टर पर सूचनाएं दर्ज की जाएं। थानों पर पुलिस कर्मचारियों का समय- समय पर सम्मेलन किया जाए। एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी पर मौजूद रहने का कोरम पूरा करने के बजाय मुस्तैदी से काम किया जाए।

इन बिंदुओं पर कप्तान ने दिया विशेष जोर

सभी थानों पर कंप्यूटर से एफआईआर दर्ज की जाए

पुलिस और पब्लिक के बीच ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाए

बैंक, मार्केट, मैरेज हॉल, नर्सिग होम में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए

शाम को सड़कों, चौराहों पर पुलिस की उपस्थिति नजर आए

गैर जनपद तबादले पर गए पुलिस कर्मचारियों के आवास खाली कराए जाए

जिले के बार्डर पर रोजाना चेकिंग कराई जाए।

निर्धारित समय के बाद डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक लगे

लंबित विवेचनाओं, गुंडा एक्ट के जिला बदर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

समीक्षा में जिले की पुलिस का कामकाज संतोषजनक नहीं पाया गया। इसलिए कामकाज को एक हफ्ते के भीतर सुधारने की चेतावनी दी गई है। इसके बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive