चप्पे-चप्पे पर पुलिस, फिर भी हर कदम वारदात
- क्षेत्र में बढ़ती जा रहीं आपराधिक घटनाएं
- कई मामलों में पुलिस अब तक नहीं कर पाई खुलासा SAHJANWA: सहजनवां में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात तो है, मगर मुस्तैद नहीं। हर दिन अपराधी सरे बाजार वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते हैं और पुलिस को हवा तक नहीं लगती। हाल ये है कि क्षेत्र में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।केस 1 - शनिवार रात करीब आठ बजे सहजनवां मार्केट से घर जा रही महिला मिनता सिंह पत्नी स्व। अष्टभुजा सिंह जैसे ही लुचुई ओवरब्रिज के पास पहुंची कि पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाश उन्हें डरा धमका कर गले की चेन छीन कर फरार हो गए। घटना सहजनवां थाने से महज 500 मीटर दूरी पर हुई लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। पीडि़ता ने जब थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी तो आनन-फानन में पुलिस ने जांच शुरू की। अभी पुलिस मामले को पूरी तरह समझ पाति कि अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया। सीओ कैंपियरगंज मनोज पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला की एक 22 वर्षीय दिव्यांग की हत्या कर डेड बॉडी चोरमा नाला में फेंक दी गई है।
केस 2 - सहजनवां थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक कपड़े की दुकान पर 17 जून को भी बड़ी वारदात हुई। सेंट्रल बैंक से पैसा निकाल कर आ रही सोनमती की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपए उड़ा दिए गए, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया।
केसे 3 - सहजनवां के भीटी चौराहे पर 28 जून को बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहीं रिटायर्ड शिक्षिका से 70 हजार रुपए से भरा बैग छिन लिया गया। खास बात यह है कि छह माह के अंदर छिनैती करने वाला गिरोह लगभग दर्जन भर वारदातों को अंजाम दे चुका है। वहीं, कथित तौर पर ड्यूटी बजा रही पुलिस इस गिरोह की हवा तक नहीं पा सकी है। वर्जन छिनैती मामले के खुलासे के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है। अगर इन सब मामलों में कहीं लापरवाही की शिकायत मिली तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। - रामलाल वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक