इनके निशाने थे ग्राहक बैंक वाले
- क्राइम ब्रांच ने पकड़ा लुटेरों का गैंग
- खजनी में किरायेदार बनकर रहते बदमाश GORAKHPUR: जिले में ताबड़तोड़ लूट कर पब्लिक के लिए मुसीबत बने गैंग के चार मेंबर रविवार को पकड़े गए। उरुवा पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम को कामयाबी मिली। उरुवा के तरैना पुल के पास पकड़े गए बदमाश छह से लूटपाट कर पुलिस को छका रहे थे। उनके निशाने पर ज्यादातर वह लोग थे जो बैंक से रुपए निकालकर घर लौटते थे। एसएसपी रामलाल वर्मा ने कहा कि बदमाशों की टीम में शामिल अन्य की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी में लगी टीम को इनाम देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। पहले से इंतजार कर रही थी पुलिसलुटेरों के एक गैंग के एक्टिव होने की सूचना पर पुलिस काम कर रही थी। रविवार सुबह उरुवा एरिया में कुछ बदमाशों के एक्टिव होने की सूचना अधिकारियों को मिली। एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के सीआईयू प्रभारी अनिल उपाध्याय ने टीम के साथ बदमाशों की तलाश की। गोला से माल्हनपार रोड पर तरैना पुल के पास उरुवा पुलिस की मदद से चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने दो बाइक सवार पांच लोगों को रोका। पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनकी पहचान उरुवा के गजपुर निवासी बिरजू, बांसगांव के कौड़ीराम, जरलही निवासी धनंजय उर्फ सूरज पासवान, खजनी एरिया के रुद्रपुर निवासी नृप चंद उर्फ चंदन और पिपराइच के कुसम्ही बाजार, बिजरहा निवासी मोहन निषाद के रूप में हुई।
शहर से दूर बनाया ठिकाना पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए युवक शातिर हैं। लूट के मामले में बिरजू जेल जा चुका है। खजनी कस्बे में रेडीमेड कपड़ों की शॉप चलाने वाला नृप चंद और कुसम्ही बाजार में प्रापर्टी डीलिंग करने वाले मोहन निषाद अपने पुराने परिचित विक्की और धनंजय के साथ मिलकर लूटपाट करते थे। लूटपाट करके छिपने के लिए खजनी कस्बे में किराए का मकान लिया था। जहां पर रुपए और सामान का बंटवारा किया जाता था। घटतौली पर लूटा पेट्रोल पंपपकड़े गए बदमाशों ने बताया कि 21 अगस्त को उन लोगों ने गगहा में पेट्रोल पंप पर लूटपाट की। पेट्रोल कम नापने पर नाजिल मैन से रुपए लूट लिए। इसके अलावा उरुवा में पशु व्यापारी, बड़हलगंज में ग्राहक सेवा केंद्र, सहजनवां में बैक से रुपए निकालकर घर लौट रहे ग्राहक सहित कई लोगों से लूटपाट किया। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने कई घटनाओं की जानकारी दी। लेकिन पुलिस रिकार्ड में दर्ज घटनाओं के बारे में ही खुलासा हो सका। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का साथी सूर्यमणि उर्फ विक्की फरार है। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी है।