Cricket News : सीएजी-एनईआर व यूपी-लक्ष्य एकेडमी में होंगे सेमीफाइनल मैच
गोरखपुर (ब्यूरो)।इस जीत के साथ ही अब लाइफ केयर की टीम शनिवार को सेमीफाइनल में लक्ष्य एकेडमी से भिड़ेगी। दूसरे सेमीफानल में सीएजी और एनई रेलवे की टीमें आमने-सामनें होंगी। शुक्रवार को दूसरे मैच में सेंट एंड्रयूज क्रिकेट ग्राउंड पर राजस्थान की टीम ने जम्मू को 179 रनों से मात दी। 230 रनों का दिया टार्गेट
रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मुकाबले में लाइफ केयर यूपी की टीम के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए। इसमें रोहन राठी ने 92 और भरत ने 43 रनों का योगदान दिया। सीएजी के अर्पित और शुभम ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में सीएजी की टीम 27वें ओवर में 151 रनों पर सिमट गई। सीएजी के लिए दिव्य राज ने 46 और यशु शर्मा ने 32 रनों का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश के दिग्वेश ने 4 विकेट झटके। शानदार परफार्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। दूसरे मुकाबले में राजस्थान ने दीपक चौधरी के शानदार शतक की बदौलत 25 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 295 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जम्मू की टीम 19वें ओवर में 116 रनों पर सिमट गई। शतकीय पारी के लिए दीपक चौधरी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। मैच उदघाटन के चीफ गेस्ट जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर ने किया। इस दौरान डॉ। अंबुज श्रीवास्तव, विक्की कुकरेजा, डॉ। राजेश यादव, डॉ। त्रिलोक रंजन आदि मौजूद रहे।