Cricket News : दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में लक्ष्य एकेडमी
गोरखपुर (ब्यूरो)।दूसरे मुकाबले में एनई रेलवे की टीम ने शिव राठी के नाबाद 72 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मध्य प्रदेश की टीम को आठ विकेट से हराकर पुल-ए के सभी मैचों को जीत कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। नौ विकेट पर बनाए 151 रन
रेलवे क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर एनई रेलवे के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। मध्यप्रदेश के वेदांत ने 37, यादवेन्द्र ङ्क्षसह ने 26 और समीर ने 21 रनों का योगदान दिया। एनई रेलवे के शिवम दीक्षित और सौरभ कश्यप ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में एनई रेलवे ने 30 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। रेलवे के लिए शिव राठी ने 72 नाबाद, शुभम चौबे ने 37, सौरभ दूबे ने 23, युवराज ङ्क्षसह ने 20 रनों का योगदान दिया। योगेश्वर ङ्क्षसह मैन ऑफ द मैच रेलवे के शिव राठी को चुना गया। 26वें ओवर में जीती लक्ष्य एकेडमी
सेंट एंड्रयूज कॉलेज में ही एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35वें ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 126 रन बना सकी। दिल्ली के सिद्धार्थ ने 25, साहिल ङ्क्षसह ने 17 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के सावन ङ्क्षसह ने चार, शशांक व विराज ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 26वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 127 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया। लक्ष्य के निखिल राव ने 35, अंश ने 28 और चक्रधर ने 18 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के पैडी ने तीन विकेट लिए। मैन आफ द मैच का पुरस्कार लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के सावन ङ्क्षसह को मिला। इससे पूर्व कॉम्प्टीशन का शुभारंभ एनई रेलवे के सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय ङ्क्षसह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान लक्ष्य स्पोट््र्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ। राजेश यादव, सचिव डॉ। त्रिलोक रंजन, संयुक्त सचिव डॉ। मुदित गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, अरङ्क्षवद मिश्रा, शफीक अहमद आदि मौजूद रहे। आज का मैचप्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह नौ बजे से पुल-बी में शामिल राजस्थान बनाम उत्तर प्रदेश और सेंट एंड्रयूज ग्राउंड पर सुबह नौ बजे से ही सीएजी बनाम जम्मू की टीम के बीच मैच खेला जाएगा।