यूथ पर छाया 'बुलेट राजा'
रुद्राक्ष परचेज कर बुलेट की सवारीरुद्राक्ष का क्रेज सिटी में इस कदर बढ़ रहा है कि यूथ के पास सोने और चांदी की माला के बजाए रुद्राक्ष की माला नजर आ रही है। मार्केट में इजली अवेलबल होने की वजह से यूथ रुद्राक्ष को प्रिफरेंस दे रहे हैं। इसके साथ ही बुलेट लेकर 'राजा मिश्राÓ की तरह टशन में चल रहे हैं। बुलेट की सवारी के साथ रुद्राक्ष का यूज बुलेट राजा बना रहा है, वहीं दोस्तों के बकअप के बाद वह खुद को राजा मिश्रा की जगह देख रहे हैं।300 से 2000 तक अवेलबल है रुद्राक्ष
सिटी में रुद्राक्ष की बात करें तो यह मार्केट में आसानी से मिल रही है। मार्केट में 1 मुखी से लेकर 16 मुखी तक रुद्राक्ष की कई वेराइटी मौजूद है। सबसे सस्ते रुद्राक्ष की कीमत 10 रुपए है, वहीं सबसे सस्ती माला कम से कम 300 रुपए की है। इसके बाद जैसी माला और जितनी बड़ी माला की डिमांड की जाए, उसके अकॉर्डिंग पैसे पे करने होंगे। मार्केट में 2000 रुपए तक रुद्राक्ष की माला अवेलबल है। संभल कर पहनें रुद्राक्ष
यूं तो फैशन और टशन में सभी रुद्राक्ष के दीवाने हैं, लेकिन यह फैशन और दीवानगी सेहत पर भारी पड़ सकती है। पं। नरेंद्र उपाध्याय की मानें तो सभी रुद्राक्ष का अपना अलग महत्व होता है। यह भी रत्न की तरह अपना काम करते हैं। कुछ लोग इसे मन की शांति के लिए तो कुछ हेल्थ को बेटर करने और कुछ बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए इसका यूज करते हैं। अगर इसे बगैर किसी रीजन और बगैर जानकारी के पहना जाए तो यह सेहत के साथ कई और नुकसान पहुंचा सकता है। अगर कोई रुद्राक्ष पहनना भी चाहता है तो वह पहले एक्पर्ट की सलाह ले, उसके बाद ही रुद्राक्ष धारण करें।रुद्राक्ष मेरा फेवरेट है, इसलिए मैंने इसे पहन रखा है। इसको पहनने के बाद मैं काफी शांत महसूस करता हूं।- सुधीरबुलेट राजा मूवी आने के बाद मेरा रुद्राक्ष की ओर अट्रैक्शन काफी बढ़ गया है। तभी से मैंने रुद्राक्ष की माला परचेज की है।- रॉकीबुलेट राजा मूवी आने के बाद मैंने भी रुद्राक्ष की माला परचेज की। मेरे पास पहले से ही बुलेट थी, इसलिए मेरे सभी फ्रेंड्स मुझे 'बुलेट राजाÓ कहकर ही बुलाते हैं।- इंद्रसेन