25 मई को होगा सीपीएमटी
GORAKHPUR: यूपी सीपीएमटी अब ख्ब् नहीं बल्कि ख्भ् मई को होगा। ख्ब् मई को प्रदेश में जेईई (एडवांस)-ख्0क्भ् होना है इसकी वजह से इसकी डेट चेंज कर दी गई है। दोनों प्रवेश परीक्षाओं की डेट क्लैश होने की वजह से विशेष सचिव अरिन्दम भट्टाचार्य उ.प्र। शासन ने ख्ब् मई को होने वाले कंबाइड प्री-मेडिकल टेस्ट की तिथि में संशोधन कर ख्भ् मई (मंडे) को परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। विशेष सचिव ने डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार को लेटर जारी कर यह जानकारी दी।
ख्0 मार्च से शुरू हुआ है ऑनलाइन प्रॉसेस वीसी ने बताया कि यूपी सीपीएमटी के लिए ख्0 मार्च से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। अप्लिकेंट यूपीसीपीएमटी की वेबसाइट ख्ख्ख्.ह्वश्चष्श्चद्वह्ल2015.ष्श्र.द्बठ्ठ पर लॉगिन कर फॉर्म सबमिट कर रहे हैं। अब तक हजारों फॉर्म सब्मिट किए जा चुके हैं। कोर कमेटी के वीसी हैं चेयरमैनडीडीयूजीयू वीसी ने परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पांच सदस्यीय कोर कमेटी बनाई है। जिसमें वीसी चेयरमैन, रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद को नोडल अफसर, अतुल श्रीवास्तव को फाइनेंस ऑफिसर, प्रेम नारायण सिंह को एकाउंटेंट और प्रो। अजेय गुप्ता को मेंबर बनाया गया है। यह कमेटी परीक्षा से संबंधित हर एक गतिविधियों पर नजर रखेगी। इनपर पेपर बनाने से लेकर रिजल्ट डिक्लेयर कराने तक की अहम जिम्मेदारी होगी।