नए साल से नेजल वैक्सीन की तैयारी है. एक ओर गोरखपुर हेल्थ डिपार्टमेंट भी नेजल वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. रेट्स पर चर्चाएं जारी हैं. वहीं दूसरी ओर प्रिकॉशन डोज के लिए लाभार्थियों को स्लॉट नहीं मिल रहे हैं. इस वजह से लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।कोरोना संक्रमण का खौफ बढऩे के बाद एक बार फिर वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़ बढ़ी है, लेकिन वैक्सीन के अभाव में ज्यादातर लोग लौट जा रहे हैं। गोरखपुराइट्स को-विन पोर्टल पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। लेकिन वैक्सीन के अभाव में स्लॉट नहीं मिल रहा है। वहीं, अस्पतालों में वैक्सीन खत्म होने से संकट गहरा गया है। गोरखपुर में सिर्फ 36.8 परसेंट को ही प्रिकॉशन डोज


हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो गोरखपुर जिले में 36.8 परसेंट ही लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई जा सकी है। 28,64,547 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने का टारगेट था। जबकि 10,53,093 लोगों को ही प्रिकॉशन डोज लगाई जा सकी है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक बीते कई महीनों से लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे थे। इस वजह से मौजूद स्टॉक को खपाया जा रहा था, लेकिन पिछले दिनों से वैक्सीन लेने वालों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। वैक्सीन के लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। वैक्सीन लंबे समय से रखने पर खराब होने का खतरा

हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि वैक्सीन अगर लंबे समय तक रखते हैं तो खराब हो सकती है। इसलिए ये फैसला लिया गया। फिलहाल बूस्टर डोज लेने वाले लाग आ रहे हैं। इनमें युवाओं और बुजुर्गों की संख्या अधिक हैं। अभी जिन लोगों ने बीते दिनों अपॉटंटमेंट लिया था, उन्हें डोज लगाई जा चुकी है। वैक्सीन खत्म होने की वजह से स्लॉट भी बुक नहीं हो रहे हैं। जल्द मिलेगी नेजल वैक्सीन प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके कुशवाहा ने बताया कि केंद्र सरकार ने देश की पहली नेजल वैक्सीन को भी अनुमति दे दी है। जल्द ही नेजल वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के रूप में लगवाया जा सकेगा। दो खुराक ले चुके लोग नेजल वैक्सीन को लगवा सकते हैं। ये वैक्सीन नाक के जरिए दी जाती है। इसे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काफी कारगर माना जा रहा है। वैक्सीन खत्म होने की वजह से कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक नहीं हो पा रहे हैं। अभी कुछ दिन और वैक्सीन के लिए इंतजार करना होगा। वैक्सीन की डिमांड भेजी गई है। जैसे ही वैक्सीन आएगी, सभी बूथों पर भेज दी जाएगी। डॉ। एनके कुशवाहा, प्रतिरक्षण अधिकारी पब्लिक कमेंट को-विन पोर्टल पर प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया, लेकिन सरकारी बूथों पर लगने वाले बूस्टर डोज का ऑप्शन नहीं आ रहा है, जिससे दिक्कत हो रही है। संजय कुमार, नंदानगर

कोरोना केस बढऩे से डर बना हुआ है। बूस्टर डोज लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक करने का काफी प्रयास किया लेकिन स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है। बूथों पर भी वैक्सीन नहीं लगने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रिया जायसवाल, मोहद्दीपुर गोरखपुर-बस्ती मंडल में लगी बूस्टर डोज जिला - प्रिकॉशन डोज टारगेट - प्रिकॉशन डोज लगी - परसेंट बस्ती - 15,02,603 - 8,11,528 - 54 देवरिया - 18,73,720 - 9,71,104 - 51.8संतकबीर नगर - 9,32,566 - 4,13,477 - 44.3गोरखपुर - 28,64,547 - 10,53,093 - 36.8महराजगंज - 15,05,699 - 5,11,092 - 33.9कुशीनगर - 20,27,129 - 6,64,004 - 32.8सिद्धार्थनगर - 15,29,893 - 5,02,291 - 32.8 पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं के चलने से अचानक तापमान में बदलाव आया है। अभी कुछ दिन तक ऐसा सिलसिला चलता रहेगा। बारिश के भी आसार हैं, ऐसे में ठंड अभी और बढ़ेगी, नर्मदा सिंह, मौसम विज्ञानी एक हफ्ते का तापमान दिन -- अधिकतम -- न्यूनतम बुधवार 17 9मंगलवार 21 11सोमवार 24 10
रविवार 25 10.2शनिवार 23 11शुक्रवार 24 11गुरुवार 24 10

Posted By: Inextlive