Covid Vaccination News : प्रिकाशन डोज के लिए अवेयर करेंगी हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम
गोरखपुर (ब्यूरो)।आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि सेकेंड डोज लगवा चुके लोगों को चिन्हित करें और उन्हें प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें। किसी गांव में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा होगी तो वहां कैंप लगाकर वैक्सीन लगाया जाएगा।15 लोग पहुंच रहे हैं बूथकोरोनारोधी वैक्सीन खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग बूथों पर प्रिकॉशन डोज लगाने पहुंच रहे थे। अब वैक्सीन आ गई है तो लगवाने वाले ही इंट्रेस्ट नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन 20 बूथों पर लगभग 300 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। एक बूथ पर औसत 15 लोग पहुंच रहे हैं। जबकि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में जिले में आ चुकी हैं। इसे देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोगों को अवेयर करने का निर्णय लिया है। इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जो रूरल एरिया में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अवेयर करेंगी।
कोविशील्ड की पर्याप्त मात्रा में डोज आ चुकी है। जल्द ही कोवैक्सीन व कोर्बेवैक्स भी आ जाएगी। अब वैक्सीन की कमी नहीं होने पाएगी। लोग बूथों पर आएं, सभी को वैक्सीन लगाया जाएगा। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ