Covid Vaccination : 10 जनवरी से के बाद वैक्सीन मिलने की उम्मीद, लगाया जाएगा बूस्टर डोज
गोरखपुर (ब्यूरो)।बताया जा रहा है कि 10 जनवरी के बाद कोविशील्ड और कोवैक्सीन के आने की उम्मीद है। इसके बाद बड़े स्तर पर बूथ बनाकर बूस्टर डोज लगाई जाएगी।रोज पहुंच रहे 40-50 लोग
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढऩे लगी है। दिसंबर माह के अंत में कोरोना का एक संक्रमित मरीज मिला था, जो बढ़कर अब चार पहुंच गया है। इसके बाद से लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए आगे आने लगे हैं। जहां पहले बूस्टर डोज के लिए विभाग को लोग नहीं मिल रहे थे, वहीं अब प्रतिदिन 40 से 50 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए जिला अस्पताल के एमआरआई सेंटर पर बने बूथ पर पहुंच रहे हैं। जहां उन्हें निराशा हाथ लग रही है। क्योंकि, जिले में वैक्सीन की एक भी डोज उपलब्ध नहीं है। बूस्टर डोज की बात करें तो जिले के 37 परसेंट लोगों ने ही अब तक बूस्टर डोज लगवाया है। वैक्सीन के लिए विभाग ने शासन को पत्र भी लिखा है। नेजल वैक्सीन जनवरी माह के अंत तक आने की उम्मीद
हेल्थ डिपार्टमेंट को जल्द ही नेजल वैक्सीन भी मिलने की उम्मीद है। जनवरी माह के अंत तक यह वैक्सीन भी मिल जाएगी। यह वैक्सीन नाक के रास्ते लोगों को दी जाएगी। इसमें सुई का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही हेल्थ डिपार्टमेंट कर्मियों को ट्रेनिंग भी देगा।वैक्सीन के लिए पत्र लिखा गया है। आते ही बूथ बनाकर बूस्टर डोज लगाए जाएंगे। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ 86 आरटी-पीसीआर, 461 का हुआ एंटीजन टेस्ट गोरखपुर में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो चुकी है। लेकिन पिछले दो दिनों से हेल्थ डिपार्टमेंट के रिकार्ड में जांच के दौरान एक भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आए हैं। वहीं विभाग की ओर से प्रतिदिन कोरोना जांच करवाई जा रही है। सोमवार को 17 बूथों पर 461 एंटीजन और 86 का आरटी-पीसीआर जांच कराई गई। इसमें एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं। बूथ आरटी-पीसीआर एंटीजन जिला अस्पताल 18 18चरगांवा 32 32इमरजेंसी 00 02
खजनी 00 40कौडिऱाम 00 24पॉली 00 08गोला 00 64बरही 00 38भटहट 00 60जंगल कौडिय़ा 00 29अर्बन 10 100
सहजनवां 00 06एयरपोर्ट 00 40