- शादी के पहले प्रेमी संग हो गई थी फुर्र

- चिलुआताल एरिया के अहिरौली का मामला

GORAKHPUR : फरार प्रेमी जोड़े की बरामदगी पुलिस के लिए मुसीबत बन गई। फ्राइडे को लव बड्स के फैमिली मेंबर्स ने महिला थाना पर जमकर हंगामा किया। प्रेमिका के मांग से सिंदूर पोछने को लेकर खूब पंचायत हुई। बवाल बढ़ता देखकर पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया। युवती ने प्रेमी के घर जाने की इच्छा जताई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के घर पहुंचा दिया। मामला चिलुआताल एरिया के अहिरौली का है।

ख्भ् जून को तय थी युवती की शादी

अहिरौली की एक युवती बीए सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ईट भट्ठे पर काम करता है। गांव के रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजी लगते हैं। प्रेम में पड़कर दोनों ने इस रिश्ते को नजरअंदाज कर दिया। पहले तो दोनों चोरी छुपे मिलते रहे। बाद में उनके प्रेम कहानी की जानकारी मोहल्ले के लोगों को हो गई। युवती के घरवालों को जानकारी हुई तो परेशान हो गए। फैमिली मेंबर्स ने युवती की शादी ख्भ् जून को तय कर दी। शादी होने के बाद पूरा परिवार तैयारी में लग गया। शादी तय होने की जानकारी पर युवती और उसके प्रेमी परेशान हो गए। क्ब् मई की शाम मौका देखकर दोनों फरार हो गए।

शिकायत होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

लव ब‌र्ड्स के घर से भागने पर फैमिली मेंबर्स कुछ दिन तक चुपचाप रहे। लोकलाज के भय से मामले की शिकायत नहीं दर्ज कराई। कुछ दिनों तक तलाश करने के बाद युवती के फैमिली मेंबर्स ने मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि उनकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला युवक बहलाफुसलाकर भगा ले गया है। हरकत में आई पुलिस ने काफी प्रयास के बाद दोनों को खोज निकाला। फ्राइडे को पुलिस ने युवती को महिला थाना पर भेज दिया।

थाने पर हुआ हंगामा, प्रेमी संग गई युवती

युवती के फैमिली मेंबर्स उससे मिलने पहुंचे। युवती ने बताया कि उसने घर से भागकर शादी कर ली है। इस दौरान लोगों ने उसको खूब मनाया। घरवालों और रिश्तेदारों की बात मानकर युवती ने माथे का सिंदूर पोछ लिया। इसकी जानकारी युवक के घरवालों को हो गई। कुछ नेताओं के साथ वह लोग पहुंच गए। सिंदूर पोछने का आरोप पुलिस पर लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। थाने में हंगामा होने की सूचना पुलिस अफसरों को हुई। अफसरों ने मामले में कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया जहां उसने प्रेमी संग रहने की इच्छा जताई। बताया कि वह युवक से प्रेम करती है। दोनों ने शादी कर ली है। लोग जबरन उनको अलग करना चाह रहे हैं। कोर्ट ने युवती को उसके प्रेमी के घर पहुंचाने का आदेश पुलिस को दिया।

युवती ने प्रेमी संग रहने की इच्छा जताई। कोर्ट के आदेश पर उसको प्रेमी के घर पहुंचा दिया गया है। किसी ने कोई गड़बड़ी की तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

विजयराज सिंह, इंस्पेक्टर, चिलुआताल

Posted By: Inextlive