अपहरण के आरोपियों की प्रापर्टी होगी कुर्क
- गुलरिहा पुलिस ने घर पर चस्पा किए नोटिस
- दो मामलों में अभियुक्तों को तलाश रही पुलिस GORAKHPUR: विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों की प्रॉपर्टी कुर्क करने की तैयारी में पुलिस लगी है। सोमवार को गुलरिहा पुलिस ने किशोरियों के अपहरण में वांटेड दो अभियुक्तों के घर कुर्की की नोटिस चिपका दी। एसओ ने कहा कि कोर्ट के आदेश के आदेश पर अभियुक्तों की प्रापर्टी जब्त कर ली जाएगी। मुनादी कराकर चस्पा किया नोटिसगुलरिहा क्षेत्र की एक किशोरी का अपहरण खोराबार के मंदिर टोला निवासी मुन्ना ने कर लिया था। किशोरी के परिजनों ने उसके खिलाफ गुलरिहा थाना में केस दर्ज कराया। अभियुक्त की तलाश में पुलिस नाकाम रही। परिजनों ने उसे न्यायालय में हाजिर नहीं कराया। पुलिस ने उसकी प्रापर्टी कुर्क करने के लिए कोर्ट में आवेदन किया। कोर्ट ने अभियुक्त के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने का आदेश दिया। इसी थाना क्षेत्र के शिवपुर साहबाजगंज मोहल्ले के झीनक पर जानमाल की धमकी देकर किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसकी तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। लेकिन न तो अपहर्ता का पता चला, न ही अपहरणकर्ता पुलिस के हाथ लगा। सोमवार को उसके दरवाजे पर कुर्की की नोटिस चिपकाकर पुलिस ने मुनादी कराई।
वर्जन फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर कुर्की नोटिस चस्पा कराई गई है। उनके हाजिर न होने पर प्रापर्टी कुर्क करके जब्त कर ली जाएगी। सुनील सिंह, एसओ गुलरिहा