शराब लूट मालामाल हो रहे लुटेरे
- 42 लाख की देसी बरामद, ड्राइवर फरार
- ड्राइवर ने रची अपहरण, रंगदारी की कहानी GORAKHPUR : गीडा की शराब फैक्ट्री से 42 लाख रुपए की देसी शराब सहित ट्रक लूटने की साजिश ड्राइवर ने रची थी। उसने बिहार के रास्ते नेपाल ट्रक ले जाने की योजना बनाई। गोरखपुर के ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी ड्राइवर ने बदल दिया। मामले को छिपाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने ट्रांसपोर्टर को फोन करके 10 लाख की फिरौती मांगने की कहानी गढ़ी। सोमवार को एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह ने यह खुलासा किया। बताया कि ड्राइवर के भाई को अरेस्ट करके माल बरामद कर लिया गया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। सुनाई अपहरण की कहानीगीडा स्थित शराब फैक्ट्री से जौनपुर के लिए ट्रक पर 15 सौ पेटी देसी शराब, कीमत करीब 42 लाख की बुकिंग हुई। सात नवंबर को ट्रांसपोर्टर रुस्तमपुर निवासी शिवाकांत दुबे के ट्रक से ड्राइवर महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा, परतावल, धरमौली निवासी राम प्रसाद चौधरी माल लेकर रवाना हुआ। तीन दिन बाद भी माल की डिलीवरी नहीं हुई। माल न पहुंचने पर शराब फैक्ट्री के अधिकारी परेशान हो गए। इस बीच ड्राइवर ने अपने ट्रांसपोर्टर को फोन करके अपहरण की जानकारी दी। बताया कि उसका अपहरण करके माल सहित ट्रक छोड़ने के बदले अपहरणकर्ता 10 लाख की फिरौती मांग रहे हैं।
रकम पर हुआ शक 42 लाख रुपए का माल ट्रक में लोड होने के बावजूद 10 लाख की फिरौती मांगने पर पुलिस का शक गहरा हो गया। लोडेड माल को बेचकर भी अपहरणकर्ता 10 लाख से अधिक रकम कमा सकते थे। इस आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई। एएसपी रोहित सिंह सजवान, सीओ क्राइम अभय कुमार मिश्रा ने क्राइम ब्रांच की टीम लेकर ट्रक की तलाश शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने बेलीपार एरिया के बाघागाड़ा के पास ट्रक बरामद कर लिया। ट्रक पर लदा माल उतारने के बजाय उसको बिहार ले जाकर बेचने की तैयारी थी। ट्रक पर मिले ड्राइवर के सगे भाई अदालत ने यह राज खोला। भरोसे का उठाया फायदाअदालत ने पुलिस को बताया कि उसका भाई छह साल पहले ट्रांसपोर्टर का ट्रक चलाता था। बीच में काम छोड़कर वह मुंबई चला गया। डेढ़ माह पहले लौटा तो उसने दोबारा ट्रांसपोर्टर से मिलकर काम मांगा। पुराना ड्राइवर होने से ट्रांसपोर्टर ने उसको काम पर रख लिया। मौका देखकर ड्राइवर ने ट्रक लूटने की योजना बना दी। अदालत ने पुलिस को बताया कि उसका भाई महराजगंज जिला छोड़कर बगहा में बस गया है। वह पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है।
लुटेरों के निशाने पर शराब शराब फैक्ट्री का माल लूटकर फरार होने की घटनाएं आम बात हो गई है। वर्ष 2007 में ट्रक ड्राइवर ने कुछ लोगों के साथ मिलकर सरैया डिस्टलरी का माल लूट लिया था। लूट के बाद बदमाशों ने ट्रक काटकर कबाड़ में बेच दिया। मामूली माल बरामद करके पुलिस ने लूट का खुलासा किया। करीब एक साल के भीतर गीडा फैक्ट्री से तीसरी बार ट्रक सहित माल लूटने की वारदात हुई। इसके पहले ट्रांसपोर्टर ने खुद ही माल बरामद कर लिया था। लूट का माल पुलिस ने बरामद कर लिया है। लूट की साजिश रचने वाले ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस उसको भी अरेस्ट कर लेगी। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण