- चिलुआताल में पुलिस ने मारा छापा

- 10 हजार लीटर शराब कराई गई नष्ट

GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के बनगाई जंगल किनारे चिलुआताल में नावों पर कच्ची शराब की फैक्ट्री चलती है। ट्यूज्डे को गुलरिहा पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की। पुलिस ने दो सौ कुंतल महुआ लहन नष्ट किया। इस दौरान करीब क्0 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद हुई एक लाख रुपए कीमत का शराब बनाने का सामान बरामद हुआ। उधर चिलुआताल एरिया के दहला में महिलाओं ने पांच सौ लीटर कच्ची शराब बरामद किया। शराब की खेप लेकर महिलाएं जिला आबकारी अधिकारी के दफ्तर पहुंच गई। होली पर कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग अभी तक कोई अभियान नहीं चला सका है। नकली शराब की कोई बरामदगी भी सामने नहीं आई है।

दर्जनभर पुलिसवालों ने नाव से ताल में मारा छापा

बनगाई के पास चिलुआताल में नावों पर कच्ची की फैक्ट्री चलती है। एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर शराब बनवाने का आरोप है। किसी ने इसकी शिकायत एसएसपी प्रदीप कुमार से की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस हरकत में आई। ट्यूज्डे को गुलरिहा और चिलुआताल थाना की फोर्स ने ताल में घुसकर कार्रवाई की। नाव लेकर पुलिस टीम भीतर पहुंची। पुलिस के आने के पहले कारोबारी तैरकर निकल गए। पुलिस ने मौके से दो सौ कुंतल लहन, क्0 हजार लीटर कच्ची शराब, करीब एक लाख का शराब बनाने का सामान बरामद किया। सरैया में भी पुलिस ने एक हजार लीटर दारू बरामद किया।

सो रहा आबकारी विभाग, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

कच्ची शराब की बिक्री रोकने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है। मैन पॉवर की कमी दिखाकर आबकारी विभाग के अधिकारी दबिश नहीं देते। शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग नहीं जागा तो महिलाओं ने अपना दम दिखाया। कच्ची शराब की भट्ठियों को तोड़कर महिलाओं ने शराब कब्जे में ले लिया। पांच सौ लीटर शराब लेकर महिलाएं आबकारी अधिकारी के दफ्तर पर पहुंच गई।

कच्ची शराब को पूरी तरह से खत्म करने का निर्देश दिया गया है। इसमें लापरवाही करने वाले थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार यादव, एसएसपी

कच्ची शराब बनाने वालों की लिस्ट बनाई जा रही है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

सदानंद चौरसिया, जिला आबकारी अधिकारी

Posted By: Inextlive