कच्ची शराब के व्यापारी की दबंगई
- दूसरे पक्ष के चार लोग हिरासत में
BADHALGANJ: गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजपुर चौकी क्षेत्र केपाण्डेयपार गांव में कच्ची शराब के कारोबारी ने खूब उत्पात मचाया। पीडि़त पक्ष की तहरीर पर गगहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दूसरे पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लिया है। घायलों को इलाके के लिए गगहा स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। गंभीर रुप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। शोर मचाने पर हुआ बवालमिली सूचना के अनुसार पाण्डेयपार गांव की दलित बस्ती में केदार का परिवार लम्बे समय से कच्ची शराब का कारोबार करता है। सोमवार की सुबह केदार के घर कच्ची पीने वालो की भीड़ जमा हुई थी। शोर शराबा होने की वजह से बगलगीर गुड्डू ने विरोध जताया। मामला आगे बढ गया और कच्ची शराब के कारोबारियों ने गुड्डू के परिवार पर हमला बोल दिया। मारपीट में गुड्डू (25), पत्नी इंदू (23), मां मीना देवी (50), भांजी खूशबू (16) घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल गुड्डू और उसकी मां मीना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पूजा को लेकर विवादगुड्डू की सूचना पर गगहा पुलिस ने केदार व उसके दो पुत्रों सुबंस व राजबली, पौत्र बबलू को हिरासत में ले लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। कारोबारियों का कहना है कि दूसरे पक्ष की ओर से लक्ष्मी पूजा के लिए ज्यादा पैसा मांगा जा रहा था जिसको लेकर विवाद हुआ। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा मे लहन और कच्ची शराब को नष्ट किया।