डीडीयूजीयू में ईवीएम की रखवाली दिन-रात की जा रही है. मेयर व पार्षद के उम्मीदवार अब काउंटिंग के इंतजार में बैठे हैं. काउंटिंग का काउंटडाउन भी अगले 26 घंटे बाद शुरू हो जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होगा और दिन-रात ईवीएम की रखवाली करने वाले कार्यकत्र्ताओं को भी इस जिम्मेदारी से मुक्ति मिलेगी। फिलहाल प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। ईवीएम की कर रहे रखवाली


डीडीयूजीयू में वोटों की गिनती के लिए बैैडमिंटन हाल, कॉमर्स फैकेल्टी व इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में वोटों की गिनती के लिए टेबल व चेयर दोनों ही लगा दिए गए हैैं। सभी टेबल के सामने वार्ड नंबर व नाम के साथ-साथ बूथ नंबर भी लिख दिए गए हैैं। ताकि पोलिंग एजेंट को पल-पल की जानकारी मिलती रहे। मेयर व पार्षद के वोटों की गिनती साथ-साथ होगी। ऐसे में सभी तैयारियां जिला निर्वाचन की तरफ से कर ली गई हैैं। लेकिन पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने कॉमर्स फैकेल्टी के बाहर पोर्टिको के नीचे ईवीएम की रखवाली के लिए डेरा डाल रखे हैैं। दिन और रात बारी-बारी से सभी रखवाली में लगे हुए हैैं। तो वहीं सामने कैंप डालकर पुलिस कर्मी भी तैनात नजर आए। दो राउंड में होगी काउंटिंग

वहीं एडीएम एफआर-उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मेयर-पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए पड़े वोटों की गिनती के लिए 80 टेबल लगा दिए गए हैैं। इन सभी टेबल पर काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। दो राउंड में काउंटिंग शुरू होगी। पहले राउंड में 40 वार्ड की काउंटिंग होगी। इसके लिए जोड़ा टेबल लगाया गया है। वहीं दूसरे राउंड के लिए 80 टेबल पर ही 41 से 80 वार्ड के लिए वोटों की गिनती होगी। सभी टेबल पर प्रत्याशियों के एजेंट तैनात होंगे। पहले आएगा 40 वार्ड का रिजल्ट13 मई को होने वाले काउंटिंग के लिए मेयर-पार्षद उम्मीवदारों के लिए पड़े वोटों की गिनती साथ-साथ होगी। पहले 40 वार्ड की मतगणना तीन घंटे यानी 8-11 बजे और 41-80 वार्ड की मतगणना 11-2 बजे तक की जाएगी। इस बीच सभी वार्डो का फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी। उन्होंने बताया कि एक वार्ड में जहां मैक्सिमम 19 बूथ हैैं, वहां थोड़ा टाइम लगेगा। लेकिन बाकी टेबल पर गिनती में वक्त नहीं लगेगा।

Posted By: Inextlive