बोर्ड मीटिंग में पार्षदों की बल्ले-बल्ले
- पार्षदों को मिला टैबलेट, वरीयता में बढ़े 10-10 लाख
- साफ पानी मुहैया कराने को कई योजनाओं पर मिली सहमति GORAKHPUR : नगर निगम बोर्ड की क्ख्वीं बैठक वेंस्डे को आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने की। मीटिंग में पार्षदों की निकल पड़ी। हर पार्षद को एक-एक टैबलेट दिया जाएगा। साथ ही पार्षद वरीयता का बजट क्0-क्0 लाख रुपए बढ़ा दिया गया है। मीटिंग में वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् के लिए फ्फ्8 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया। गहमागहमी के बीच सिटी की कई योजनाओं की भी स्वीकृति मिली। मीटिंग में नगर आयुक्त राजेश कुमार त्यागी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रबीस चंद, लेखाधिकारी बृजेश सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बालू पानी की होगी जांचइलाहीबाग के पार्षद मो। अख्तर ने बोर्ड की मीटिंग में बालू पानी की प्रॉब्लम को उठाया। एक और पार्षद ने कौआदह में लगे ट्यूबवेल के भी बालू देने की प्रॉब्लम को मुद्दा बनाते हुआ कहा कि यह ट्यूबवेल लगातार बालू दे रहा है। पार्षदों ने शिकायती लहजे में कहा कि अगर जलकल के अफसरों को ट्यूबवेल लगाने की समझ नहीं है तो किसी और संस्था से लगवाया जाए। इस पर नगर आयुक्त ने पार्षदों को जवाब देते हुए कहा कि अब सिटी में जो भी ट्यूबवेल लगेंगे, उन्हें जल निगम लगाएगा। इसके लिए जल निगम को पत्र लिखा जाएगा। मेयर ने ट्यूबवेल लगने के बाद बालू देने वाले मामलों की जांच की बात कही। नगर आयुक्त ने बताया कि यूआईडीएसएसएमटी योजना के तहत सिटी के क्क् से अधिक वार्डो का चयन किया गया है। जल्द ही इन वार्ड में पाइप लाइन विस्तार व ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इन योजनाओं को मिला अप्रूवल - नौसड़ में अवस्थापना निधि से पाइप लाइन का विस्तार - टैक्स जमा करने वालों को वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् की वर्तमान मांग पर अन्तिम देय तिथि फ्क्-08-ख्0क्भ् तक ब्याज रहित कर जमा करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके बाद जमा करने पर क् प्रतिशत ब्याज प्रति माह देय - नगर निगम सदन की कार्यवाही के लिए क्क् सदस्यीय टीम गठित। मेयर, जियाउल इस्लाम, संजय सिंह, जनार्दन चौधरी, जितेन्द्र सैनी, विन्ध्यवासिनी जायसवाल, संजीव सिंह सोनू, ममता पटेल, शकून मिश्रा, वीर सिंह सोनकर व गिरजेश पाल होंगे मेंबर्स। - महानगर के विभिन्न प्रमुख चौराहों एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति - पार्षद वरीयता में क्0-क्0 लाख रुपए की वृद्धि, अब बाहरी वार्ड में फ्क् और भीतरी वार्ड में ख्म् लाख रुपए होगी पार्षद वरीयता- मेसर्स अनसुईया ट्रेडर्स के पार्षद से अभद्र व्यवहार करने पर फर्म को ब्लैकलिस्ट करने एवं नगर निगम के ठेके में शामिल न करने का निर्णय
- छात्रसंघ चौराहे पर स्टैण्ड पोस्ट लगवाने को स्वीकृति - मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अरूण कुमार के कार्यो की जांच एवं उन्हें नगर निगम से हटाये जाने हेतु मण्डलायुक्त महोदय को पत्र भेजने हेतु निर्णय - महानगर में मच्छरों के प्रकोप से बचने हेतु पार्षदों की मांग पर प्रत्येक वार्ड के असहाय एवं गरीबों को दो-दो सौ मच्छरदानी वितरण करने की स्वीकृति - स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी सफाई सुपरवाइजरों का क्षेत्र परिवर्तन करने का निर्णय