- गंदगी के अंबार के बाद भी पार्षद जारी कर दे रहे हैं नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट

- आई नेक्स्ट के रियल्टी चेक में मिले गंदगी के अंबार, जबकि पार्षदों ने जारी कर दिया है एनओसी

GORAKHPUR: वार्ड एरिया में भले ही गंदगी के अंबार लगे हों, भले ही नालियों का पानी ओवर फ्लो करता साफ नजर आ रहा हो, लेकिन हमारे पार्षदों को वार्ड में कहीं भी न तो गंदगी नजर आती है और न ही वॉटर लॉगिंग। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पार्षदों की ओर से नगम निगम में दाखिल की गई एनओसी इसकी हकीकत बयां कर रही है। ऊपरी जबान ने भले ही पार्षद सफाई कर्मचारियों की कमी का रोना रो रहे हों और उनपर गंदगी का सारा इल्जाम मढ़ रहे हों, लेकिन उनकी एनओसी कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। पार्षदों की ओर से सफाई कर्मचारियों के पेमेंट के लिए दिया जाने वाले इस सर्टिफिकेट की हकीकत क्या है, इसे जानने के लिए जब आई नेक्स्ट टीम ने इन वार्डो के 5 वार्डो की रियल्टी चेक किया, तो वहां गंदगी के अंबार और ओवरफ्लो होती नालियों के साथ पब्लिक की परेशानी साफ नजर आई।

वार्ड नंबर - 69

वार्ड नं 69 महुईसुघरपुर में दोपहर 2 बजे जब आई नेक्स्ट ने वार्ड का जायजा लिया तो वहां की प्रमुख सड़क पर नाक बंद करके गुजरते लोग नजर आए। स्कूल बच्चे रोड के किनारे पड़े कूड़े के ढेर से बचते हुए निकल रहे थे। वहीं गलियां ओवरफ्लो करती नजर आई।

क्या कहना है पार्षद का

इस संबंध में जब पार्षद मनोरमा देवी से बात की गई तो पार्षद ने कहा कि हमारे यहां की सफाई व्यवस्था चकाचक है। कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं है। पार्षद ने तो गंदगी के लिए मुकामी लोगों को ही जिम्मेदार ठहरा डाला।

वार्ड नंबर - 30

वार्ड नं 30 महेवा में जब आई नेक्स्ट की जब टीम भैसाडाह पहुंची तो यहां भी मोहल्ले की हालत भी बहुत ठीक नहीं थी। सफाईकर्मियों की लापरवाही से मोहल्ले भी कूड़ा पड़ाव केंद्र बना हुआ था, जबकि एनओसी में इसकी कोई चर्चा कहीं नहीं है।

क्या कहना है पार्षद का

इस संबंध में जब पार्षद रवींद्र निषाद से बात की गई तो उन्होंने भी सफाईकर्मियों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि पब्लिक हमारे पास आए और बताए कहां गंदगी है, वहां तत्काल सफाईकर्मी भेजा जाएगा।

वार्ड नंबर - 3

वार्ड नं 3 जंगल तुलसीराम पूर्वी की हर गली के किनारे कूड़ा का ढेर लगा हुआ था। वहीं पीएसी कैंप से ताड़ीखाना जाने वाले रास्ते पर थोड़ी बहुत सफाई नजर आई, लेकिन नाली का सिल्ट रोड के किनारे पड़ा हुआ था। मुकामी लोगों की मानें तो जब पार्षद से कहा जाता है तब तो सफाईकर्मी आते हैं, लेकिन उसके बाद फिर से गायब हो जाते हैं।

क्या कहना है पार्षद का

पार्षद पुष्पा देवी कहती हैं कि सफाईकर्मियों की कमी है, जहां भी कंप्लेन मिलती है, उन एरिया में सफाईकर्मी भेजकर सफाई कराई जाती है। कुछ सफाईकर्मी ऐसे हैं जो बिना कहे अपने एरिया में नहीं जाते हैं।

वार्ड नंबर - 43

वार्ड 43 इन वार्ड की हर गली में सफाईकर्मियों ने दो-तीन कूड़ा पड़ाव केंद्र बना दिया है। स्थिति यह है कि गलियों में एक महीने में एक बार ही कूड़ा उठता है, जबकि बाकी दिन कूड़ा पड़ा रहता है, इसकी वजह से वार्ड एरिया में गंदगी का अंबार लगा रहता है।

क्या कहना है पार्षद का

पार्षद धर्मदेव चौहान का कहना है कि वार्ड के सफाईकर्मियों को जहां लगा दिया जाता है, वह अपना काम पूरी लगन के साथ करते हैं। जहां भी गंदगी दिखती है वहां सफाई का काम कराया जाता है।

वार्ड नंबर - 12

वार्ड 12 लच्छीुपर के वीआईपी एरिया और मुख्य सड़कों पर सफाईकर्मी तो दिख जाते है, लेकिन अन्य एरिया के लोग आज भी सफाईकर्मी की बाट जोह रहे हैं। महानगर ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज बगल वाली गली में आवारा जानवरों के गोबर दिनभर में रोड पर फैला रहता है। इस वार्ड में कुल 36 सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं, लेकिन वह कहां डयूटी बजाते हैं पता नहीं चलता।

क्या कहना है पार्षद का

पार्षद वीरसिंह सोनकर का कहना है सप्ताह में अलग-अलग एरिया ड्यूटी लगाई गई है। अगर किसी एरिया में सफाई की प्रॉब्लम है तो वह तत्काल सूचना दे, वहां सफाई कमी भेज कर सफाई कराई जाएगी।

सिटी के 43 वार्ड ठेके पर होती है सफाई

नगर निगम में सिटी के 70 वार्डो में से 43 वार्ड की सफाई व्यवस्था ठेके पर है, 25 वार्ड की सफाई व्यवस्था सरकारी सफाई कर्मचारी जबकि 2 वार्ड रेलवे साफ करवाता है। नगर निगम इन ठेके वाले सफाई कर्मचारियों में प्रत्येक मंथ 1.20 करोड़ रुपए खर्च करता है। नगर निगम के इतने रुपए खर्च करने के बाद भी शहर की हालत बद से बदतर है।

क्यों देते हैं पार्षद प्रमाण पत्र

सिटी में जिन वार्डो की सफाई व्यवस्था ठेके पर है। उन वार्डो की सफाई कर्मियों का वेतन पार्षद के रिपोर्ट पर जारी किया जाता है। इन 43 वार्डो में से जब 3 वार्डो की सफाई व्यवस्था की रियल्टी चेक किया गया तो गंदगी का अंबार देखने को मिला। इन वार्डो के पार्षदों ने नगर निगम के लेखा विभाग में सफाईकर्मियों के वेतन के लिए जो रिपोर्ट प्रस्तुत की है, उसमें अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था को संतोषजनक बताया है।

Posted By: Inextlive