Gorakhpur News : कोरोना नहीं कर रहा वेट, लेकिन जिले में बेहतर है रिकवरी रेट
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसकी वजह से हेल्थ डिपार्टमेंट ने अपील की गई है कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। जिम्मेदारों का कहना है कि गोरखपुर को कोरोना का रिकवरी रेट बेहतर है, जिसकी वजह से पॉजिटिव होने के बाद भी लोग घर में रहकर ही होम आईसोलेशन में 3-5 दिन में ठीक हो जा रहे हैं। पिछले सात दिनों में जिस स्पीड से कोरोना फैला है, उतने ही तेजी के साथ लोग स्वस्थ भी हुए हैैं। 25 अप्रैल के बाद बढऩे लगी रफ्तार
कोरोना के केसेज प्रतिदिन बढ़ रहे हैैं, पिछले सात दिनों के आंकड़े की बात करें तो 22 अप्रैल को जहां 17 पॉजिटिव केस आए, वहीं 23 अप्रैल को 14 व 24 अप्रैल को 6 संक्रमित पाए गए। 25 अप्रैल के बाद इसमें और तेजी देखने को मिली। यही वजह है कि संक्रमितों की संख्या 300 पार हो चुकी है। 108 मरीजों का अब भी होम आईसोलेशन में इलाज चल रहा है। कराई जा रही है कोविड जांच
जिला अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ। राजेश कुमार बताते हैैं कि ओपीडी में बुखार, बदन दर्द, सर्दी, जुखाम वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। लेकिन जो कोरोना लक्षण वाले हैैं, उनकी कोविड जांच अनिवार्य रूप से कराई जा रही है। वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ। एके सिंह ने बताया कि जितने भी कोरोना की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 500 एंटीजन और 350 आरटीपीसीआर जांच का लक्ष्य रखा गया है। जांच प्रतिदिन हो रहे हैैं। जैसे ही केसेज और बढ़ेंगे जांच का दायरा बढ़ा दिया जाएगा। ताकि परिवार के दूसरे सदस्य न हो संक्रमित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके कुशवाहा ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी वर्ग के लोग शामिल हैैं, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमितों में तेजी के साथ रिकवर भी हो रहे हैैं। घर में दूसरे सदस्य इसके प्रभाव न आ सके, इसलिए खुद को अलग रूम में रखते हुए होम आईसोलेट कर लें, तीन से पांच दिनों में फिर से जांच कराकर खुद को स्वस्थ हो सकते हैैं। डेट - कोरोना से स्वस्थ हुए - प्रतिदिन हुए संक्रमित 28 अप्रैल - 32 - 2527 अप्रैल - 23 - 3326 अप्रैल - 23 - 1925 अप्रैल - 22 - 2124 अप्रैल - 01 - 06 23 अप्रैल - 07 - 14 22 अप्रैल - 05 - 17
कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैैं, लेकिन एहतियात बरतने की जरूरत है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, यदि कोविड पॉजिटिव हो भी जाते हैैं तो घबराए नहीं, घर में रहते हुए इलाज कराएं। लोग स्वस्थ भी रहे हैैं।- डॉ। आशुतोष दुबे, सीएमओ