-शिक्षकों की आपसी राजनीति में एक खेमा ने छोड़ा बहिष्कार, कहा चेक करेंगे कॉपी

-अन्य संगठन का बहिष्कार अभी जारी

-शाम तीन बजे से शुरू हुआ मूल्यांकन, पहले दिन चेक हुई तीन हजार कॉपी

GORAKHPUR: आखिर यूपी बोर्ड एग्जाम का मूल्यांकन गुरुवार अपराह्न तीन बजे से शुरू हो गया। तीन दिन से मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे कई शिक्षक कॉपी जांचने के लिए राजी हो गए। जिले के सभी पांच सेंटर पर करीब तीन हजार कापियां चेक की गई। पहला दिन होने के कारण प्रधान परीक्षक ने ख्0-ख्0 कापियां चेक कर सभी परीक्षकों को दिखाई। जिला विद्यालय निरीक्षक थर्सडे को बिछिया स्थित नेहरू इंटर कॉलेज पहुंचे और अपने सामने मूल्यांकन का कार्य शुरू कराया। हालांकि अभी भी कई शिक्षक संघ बहिष्कार का विरोध कर रहे हैं।

तीन दिन बाद शुरू हुआ मूल्यांकन

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने फ्0 मार्च से यूपी बोर्ड एग्जाम का मूल्यांकन शुरू कराने का निर्देश दिया था। सभी कॉपियों को क्भ् दिन के अंदर चेक करने का आदेश था। मगर सभी शिक्षक संगठन के एकजुट होकर बहिष्कार करने से मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो सका। मगर थर्सडे को शिक्षक संगठनों में आपसी फूट पड़ने से अपराह्न तीन बजे मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया। शर्मा गुट ने बहिष्कार को वापस ले लिया और संगठन के शिक्षक कॉपी जांचने सेंटर पर पहुंच गए। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, नेहरू इंटर कॉलेज, एमएसआई इंटर कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज और सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में परीक्षक पहुंच कर कॉपी चेक की। डीआईओएस ने बताया कि पहला दिन होने से अधिक कापियां चेक नहीं हुई। क्योंकि सभी परीक्षकों को कॉपी चेक करने का तरीका बताया गया। पहले दिन करीब फ्000 कापियां चेक की गई।

कई संगठन का विरोध जारी

तीन दिन से चल रहा बहिष्कार थर्सडे को भी जारी रहा। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट, पांडेय गुट, चेत नारायण गुट, वित्तविहीन शिक्षक संघ, व्यवसायिक शिक्षक संघ ने थर्सडे को भी अपना विरोध जारी रखा। सभी सेंटर के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक बहिष्कार का कार्य जारी रहेगा।

वर्जन

मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। फ्राइडे से पूरी तरह कापियों का मूल्यांकन होगा। करीब ख्भ्00 शिक्षक कापियां चेक करेंगे। उम्मीद है कि निर्धारित समय तक मूल्यांकन का कार्य पूरा हो जाएगा। अभी कुछ जिले से कापियां आना बाकी है।

एएन मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक

Posted By: Inextlive