राजघाट थाने में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. राजघाट थाने की छत से गिरकर एक सिपाही की मौत हो गई. हालांकि थाने पर तैनात पुलिसकर्मी गिरते ही घायल सिपाही को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बलिया जिले के बासडीह निवासी 25 वर्षीय सिपाही अभिषेक सिंह पुत्र अखिलेश्वर सिंह 2021 बैच के सिपाही थे। वे अभी यहां बीते 10 महीने से गोरखपुर में राजघाट थाने की बसंतपुर पुलिस चौकी पर तैनात थे। हर रोज की तरह वह थाने के बैरक के प्रथम तल पर सोमवार की रात सोए थे।

#Gorakhpur में छत से गिरकर कांस्टेबल अभिषेक की मौत। राजघाट थाने के बसंतपुर चौकी पर तैनात रहे अभिषेक 2021 बैच के थे सिपाही। #GorakhpurNews, #UPPoliceInNews pic.twitter.com/7N7ONLzJAu

— inextlive (@inextlive) November 1, 2022

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे वह थाने की छत पर ही उनका शरीर असंतुलित हो गया और वह प्रथम तल से नीचे गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पाते ही एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने बताया, मौके पर मौजूद सभी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस विभाग में शोक
अभी सिपाही की शादी नही हुई थी। अपने व्यवहार और अच्छे काम की बदौलत कम ही दिनों में सभी के लिए प्रिय बन गए थे। सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक है। वहीं, उनके पिता किसान है। जबकि परिवार में उनके एक भाई और एक बहन है।
नम आंखों से सिपाही को दी अंतिम विदाई
पोस्टमॉर्टम के बाद अभिषेक का शव पुलिस लाइन पहुंचा। नम आंखों से पुलिसकर्मियों ने उसे अंतिम विदाई। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ कोतवाली रत्नेश्वर ङ्क्षसह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी। देर शाम स्वजन शव लेकर बलिया रवाना हो गए। स्वजन के साथ आए रिश्तेदारों ने बताया कि एक माह पहले अभिषेक की मां की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह काफी परेशान था।
टूट गई थी सीने की पसली, सिर में आगे थी चोट
दो डाक्टरों की टीम ने वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ सिपाही का पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें पता चला कि सिर में आगे की तरफ चोट लगने से मौत हुई है। इसके अलावा बाएं तरफ सीने की पसली टूटने के साथ ही गर्दन पर चोट के निशान थे। मेडिकल कालेज में मौजूद स्वजन खामोश रहे। पूछने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

Posted By: Inextlive