दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर के 41वें कॉन्वोकेशन का तैयारियां अंतिम चरण में है. सोमवार को वीसी प्रो. राजेश सिंह ने एडी बिल्डिंग के कमेटी हॉल में इसका लोगो रिलीज किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए कुल 58 एंट्रीज आई थीं जिसमें फस्र्ट पोजीशन पर अभिषेक श्रीवास्तव, सेकेंड मोनिका पाल और थर्ड पर निशा साहनी रहीं। मंगलवार को दोपहर 3 बजे दीक्षा भवन में कॉन्वोकेशन का फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। इसमें वीसी समेत सभी प्रोफेसर्स विद्वत पद यात्रा में शामिल होंगे। इसके साथ ही सभी मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स भी मौजूद रहेंगे।काव्य संध्या में दी रंगारंग प्रस्तुति


संवाद भवन में सांस्कृतिक एवं काव्य संध्या 'संगीत के रंग, काव्य के संगÓ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट वीसी प्रो। राजेश सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत विभाग के डॉ। सूर्यकांत त्रिपाठी की ओर से सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुई। संगीत एवं ललित कला विभाग के स्टूडेंट्स ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। संगीत एवं ललित कला के स्टूडेंट्स की प्रस्तुत कजरी 'कृष्णा बने मनिहारीÓ पर सभी झूम उठे। रामधुन- हमारे निर्धन के धन राम की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रो। उषा सिंह ने सभी गेस्ट्स का वेलकम किया और संचालन डॉ। शुभंकर डे ने किया। काव्य संध्या में पधारे कवियों और शायरों को वीसी प्रो। राजेश सिंह ने स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया। मशहूर कवि देवेंद्र आर्य, राजेश राज, वीरेंद्र दीपक, डॉ। आरके राय, डॉ। चारुशीला सिंह और शायर सरवत जमाल, नसीम सलेमपुरी, नदीम अब्बासी, नुशरत अतीक, शाकिर अली, शाकीर ने शानदार प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।वीसी ने की तैयारियों की समीक्षावीसी प्रो। राजेश सिंह ने कॉन्वोकेशन के अंतर्गत हो रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में दीक्षा समारोह के लिए गठित कमेटी के संयोजक, सह संयोजक और अधिकारियों ने तैयारियों के बारे में जानकारी साझा की। वीसी ने कार्यक्रम स्थल दीक्षा भवन का भी निरीक्षण किया और सभी तैयारियों को मंगलवार दोपहर 3 बजे तक पूरा करने के लिए आदेशित किया।

Posted By: Inextlive