आज होगी गोल्ड मेडल्स की बौछार
- डीडीयू के दीक्षा भवन में 39 टॉपर्स होंगे गोल्ड मेडल से सम्मानित
-गर्वनर के हाथों सम्मानित होंगे टॉपर्स GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का इंतजार खत्म हो गया है। आज यूनिवर्सिटी के टॉपर्स को उनकी मेहनत का फल मिलेगा। वे गोल्ड मेडल से राज्यपाल रामनाइक द्वारा सम्मानित किए जाएंगे। एक तरफ मेधावी गर्वनर के हाथों गोल्ड मेडल्स से सम्मानित होंगे तो चीफ गेस्ट के रूप में नैक डॉयरेक्टर एएन राय होंगे। इस खुशी के मौके पर किसी प्रकार की कोई बाधा न हो इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां कंप्लीट कर ली गई हैं। आज होंगे फ्9 टॉपर्स सम्मानितडीडीयूजीयू के फ्फ् वें दीक्षांत समारोह का इंतजार स्टूडेंट्स को पूरे साल रहता है। इस खास मौके को और खास बनाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन पिछले तीन महीने से तैयारी कर रहा है। सबसे खास बात यह है कि इस बार दीक्षांत समारोह दो दिन चलेगा। यानि 7 और 8 फरवरी। 7 फरवरी को जहां फ्9 टॉपर्स गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे वहीं8 फरवरी को भ्8 मेमोरियल मेडल दिए जाएंगे।
इन पर होगी मेडल्स की बौछार विशाल श्रीवास्तव - 8 मेडल प्रियंका सिंह - 7 मेडल ऋचा राय - म् मेडल निष्ठा पाण्डेय - भ् मेडलज्योति त्रिपाठी - भ् मेडल
विवेक कुमार मिश्र - ब् मेडल प्रशंसा मद्धेशिया - ब् मेडल राजीव कुमार - ब् मेडल हादिया हुसैन - ब् मेडल यूनिवर्सिटी प्राक्टोरियल बोर्ड के चीफ प्राक्टर डॉ। सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान प्राक्टोरियल बोर्ड के सभी मेंबर्स पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। मुख्य द्वार पर जहां डॉ। एसके सिंह, डॉ। प्रदीप कुमार यादव और डॉ। अनिल कुमार यादव तैनात होंगे, वहीं होम साइंस डिपार्टमेंट के गेट के सामने डॉ। राकेश कुमार त्रिपाठी व डॉ। धनन्जय कुमार तैनात होंगे। होम साइंस डिपार्टमेंट के उत्तरी गेट पर डॉ। मालविका श्रीवास्तव, डॉ। चंद्रशेखर और डॉ। उषा सिंह रहेंगी। दीक्षा भवन दक्षिणी गेट पर डॉ। निवास मणि त्रिपाठी, डॉ। ध्यानेंद्र नारायण दुबे, डॉ। सुषमा पाण्डेय और डॉ। संगीता पाण्डेय तैनात रहेंगी। दीक्षा भवन के भीतर डॉ। शोभा गौड़, डॉ। उमा श्रीवास्तव व डॉ। आफसा सिद्दीकी रहेंगी। दीक्षा भवन के मेन गेट पर डॉ। जितेंद्र मिश्र और डॉ। आलोक कुमार रहेंगे। कला संकाय भवन के मेन गेट पर डॉ। आशुतोष कुमार दीक्षित और डॉ। सुधाकर लाल श्रीवास्तव तैनात रहेंगे। स्पोर्टस ग्राउंड के मेन गेट पर डॉ। मनीष कुमार मिश्र, डॉ। सुनील कुमार श्रीवास्तव और डॉ। करूणाकर राम त्रिपाठी तैनात रहेंगे।पास होगा तभी मिलेंगी एंट्री
गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वाले टॉपर्स व उनके पैरेंट्स जहां एंट्री पा सकेंगे। टीचर्स, कर्मचारी, पुलिस और मीडिया कर्मियों के लिए पास की व्यवस्था की गई है। पास दिखाने के बाद ही एंट्री मिलेगी। प्राक्टोरियल बोर्ड के सभी मेंबर्स को तैनात कर दिया गया है, वे प्रॉपरली सभी को गाइड करेंगे। इसके अलावा पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से पूरी मुस्तैदी रहेगी। सुबह से ही गाउन के लिए एक्साइटेड रहे टॉपर्स लेखा विभाग के काउंटर से गाउन मिलते ही स्टूडेंट्स खिल उठे। स्टूडेंट्स गाउन पहनकर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे थे। लेखा विभाग में तैनात क्लर्क ने बताया कि इस बार सारे गाउन दिल्ली से आए हैं। जो काफी कंर्फटेबल है। इसकी फ्00 रुपए फीस है। जो दीक्षांत समारोह के समाप्ति के बाद ख्00 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। यहां करें पार्किग - गाउन पहने टॉपर्स, पैरेंट्स, कर्मचारी, टीचर्स, पुलिस कर्मी और मीडिया कर्मियों के वाहनों लिए स्पोटर्स गाउंड है। - वीआईपी और वीवीआईपी (एक्स वीसी, एमपी, एमएलए, एमएलसी) के लिए कला संकाय के र्पोच को बनाया गया है। दीक्षांत समारोह की सारी तैयारियां कंप्लीट कर ली गई हैं। निर्धारित समयानुसार कार्यक्रम स्टार्ट कर दिए जाएंगे।प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू