Convention Centre in Gorakhpur : 25 एकड़ में बनेगा कन्वेंशन सेंटर, हो सकेंगे इंटरनेशनल प्रोग्राम
गोरखपुर (ब्यूरो).इसकी भव्यता ही दुनिया में इसकी अलग पहचान बनाएगी। कन्वेंशन सेंटर की क्षमता करीब पांच हजार सीट के बीच होगी। जीडीए के अनुसार प्राइम लोकेशन पर 25 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। जल्द ही जमीन मिल जाएगी। इसके बाद से इसके निर्माण की तैयारियां तेज कर दी जाएंगी। गोरखपुर दौरे पर सीएम ने जाहिर की थी मंशा
पांच नवंबर को गोरखपुर आए सीएम योगी ने एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों व व्यापारियों के साथ संवाद के दौरान बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने की मंशा जाहिर की थी। सीएम ने कहा था कि गोरखपुर तेजी से स्मार्ट सिटी के रूप में उभर रहा है। यहां की विकास परियोजनाएं पूरे देश में नजीर बन रही हैं। अब हमें आगे के बारे में प्रयास करना होगा। जीडीए को एक ऐसे कन्वेंशन सेंटर की व्यवस्था में जुटना चाहिए, जहां काफी बड़े स्तर के कार्यक्रम हो सकें। ऐसा कन्वेंशन सेंटर बने, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होने के साथ इतना बड़ा अवश्य हो कि तीन से पांच हजार लोग आसानी से जुट सकें। शादी समारोह के लिए किराये पर मिलेगा सेंटर
कन्वेंशन सेंटर बनने के बाद गोरखपुर में इंटरनेशनल और नेशनल स्तर के सेमिनार, प्रदर्शनी व अन्य सार्वजनिक आयोजन आसानी से हो सकेंगे। कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कन्वेंशन सेंटर एक हब का काम करेगा। इस कन्वेंशन सेंटर को वैवाहिक कार्यक्रम के लिए भी किराए पर दिया जा सकता है। कन्वेंशन सेंटर के लिए 25 एकड़ की जमीन की तलाश चल रही है। इससे पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा। सीएम के दिशानिर्देश में भव्य कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। महेंद्र सिंह तंवर, जीडीए वीसी