गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी जीडीए की आवासीय योजना पत्रकारपुरम की धीमी प्रगति पर जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने नाराजगी जताई है. राप्तीनगर फेज चार के अंतर्गत मानबेला में चल रही परियोजना का गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता किशन सिंह एवं सहायक अभियंता एके तायल को वहां से हटा दिया है. उनकी जगह अधिशासी अभियंता मुकेश अग्रवाल व सहायक अभियंता जेपी श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है. धीमी प्रगति के कारण ठेकेदारों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गुरुवार की दोपहर पत्रकारपुरम परियोजना की जांच करने पहुंचे वीसी ने वहां की सुस्त रफ्तार देखकर नाराजगी जताई। ठेकेदारों के प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए इस परियोजना का काम देख रहे अभियंताओं से भी जवाब-तलब किया। उन्होंने कहा कि परियोजना का काम तेजी से कराया जाए। उन्होंंने ब्लॉकवार पर्ट चार्ट (ब्लॉक में होने वाले अलग-अलग कार्यों के प्रगति की सूची) बनाने का निर्देश देते हुए समय से सभी काम पूरा करने को कहा है। सभी ब्लाकों की हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी। उन्होंने मुख्य अभियंता पीपी सिंह को निर्देश दिया कि अगले दो सप्ताह तक समीक्षा में कार्य की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर भारी जुर्माना लगाया जाए। यह जुर्माना 10 लाख रुपए तक हो सकता है। पत्रकारपुरम परियोजना में 480 आवास बनाए जा रहे हैं। वीसी ने निरीक्षण से पहले जीडीए कार्यालय में बैठक कर परियोजना के बारे में जानकारी प्राप्त की।


पीएमएवाई में तीन दिनों में हो जाएगी स्थाई बोरिंग

जीडीए उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की भी समीक्षा की। यहां अभी अस्थायी बोरिंग से पानी की सप्लाई हो रही है। स्थायी बोरिंग का काम जारी है, तीन दिनों में स्थायी बोरिंग से सप्लाई शुरू हो जाएगी। जीडीए वीसी ने बताया कि अभी वहां 60 परिवार रहते हैं, जल्द ही 700 परिवार रहने लगेंगे। सभी को कब्जा पत्र दिया जा चुका है। इस योजना में सीवर लाइन का काम पूरा हो चुका है। नए ट्रांसफार्मर से पानी की सप्लाई जल्द शुरू हो जाएगी।पीएमवाई से खाद कारखाना रोड जल्द हागी तैयारपीएमएवाई से खाद कारखाना की मुख्य सड़क को जोडऩे के लिए 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यहां मिट्टी व गिट्टी की भराई हो चुकी थी लेकिन बीच में दलदली भूमि होने से सड़क धंस गई थी। वहां मिट्टी व गिट्टी की भराई कराई जा रही है, जल्द ही सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा। जीडीए वीसी ने बताया कि इस सड़क से सभी परियोजनाओं में रहने वाले लोगों को लाभ होगा। यहां से कुछ दूरी पर शहर का सबसे बड़ा मॉल भी प्रस्तावित है।

Posted By: Inextlive