मानू पांडेय ने मुझे मारा है
- दो दिन से हीरालाल साहनी को टेंडर न लेने के लिए आ रही थी धमकी
GORAKHPUR : मानू पांडेय दो दिन से मुझे फोन कर रहे थे, उन्हीं के दस-बारह लोग आए और मुझसे बिना कुछ पूछे ही मारने लगे। यह आरोप वेंस्डे को नगर निगम में मारपीट में घायल ठेकेदार हीरालाल साहनी ने मानू पांडेय नाम के एक व्यक्ति पर लगाया। घायल ठेकेदार को बाद में लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने टांका लगाकर घर भेज दिया। घायल ठेकेदार ने बताया कि पिछले दो दिन से उसे दो मोबाइल नंबर से फोन आ रहा था और टेंडर न डालने के लिए धमकी दी जा रही थी। टेंडर को लेकर हुआ विवादवेंस्डे सुबह डीएम ऑफिस में नगर निगम के कामों का टेंडर पड़ रहा था। सुबह से ही इन टेंडर्स को लेकर माहौल गरमाया हुआ था। टेंडर पड़ने के बाद दोपहर 2 बजे के करीब कुछ लोग नगर निगम आए और वहां मौजूद ठेकेदार हीरालाल साहनी को मारने लगे। हीरालाल के सिर से खून बहने लगा। हीरालाल यादव ने बताया कि चक्सा हुसैन में सड़क के लगभग नौ लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण का नगर निगम परिसर में टेंडर पड़ रहा था, जिसको हमने खरीद लिया था। इसी बात को लेकर कुछ लोग दो दिन से धमकी दे रहे थे।
घटना को लेकर एसएसपी को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा है कि नगर निगम परिसर में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को प्रवेश लगातार बढ़ता जा रहा है, पुलिस चौकी पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई है। राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त