- ठेकेदार के साथ आए युवक ने की हरकत

- फायरिंग से सनसनी, पुलिस कर रही जांच

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : जीएमसी कैंपस में दिनदहाड़े गोली चलने से सनसनी फैल गई। फ्राइडे दोपहर ठेकेदार के साथ आए मनबढ़ युवक ने अचानक हवाई फायर कर दिया। गोली चलाने के बाद वह खिसक गया। लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। दो घंटे की जांच पड़ताल के बाद पुलिस बैरंग लौट गई। कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई। नगर आयुक्त ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

असलहों पर नहीं कोई रोकटोक

जीएमसी में आए दिन कर्मचारियों की हड़ताल, ठेकेदारों के बवाल से माहौल गर्म रहता है। मेन गेट से लेकर प्रशासनिक भवन तक मारपीट की घटनाएं होती हैं हाल ही में एक अफसर के चैंबर में ठेकेदारों के बीच हाथापाई हुई थी। जीएमसी में आने-जाने वाले तमाम पार्षदों, ठेकेदारों के पास लाइसेंसी असलहे हैं। असलहों को ले जाने पर रोक न होने से लोग बेधड़क असलहे लेकर आते जाते हैं। ऐसे में हर बवाल के बाद असलहों का प्रदर्शन होता है। ठेकेदारों के बीच मारपीट, इंजीनियर्स के साथ विवाद में असलहे सटाने की वारदातें हो चुकी हैं।

अचानक निकाला असलहा

थर्सडे को जीएमसी में पार्षद राजेश जायसवाल ने तालाबंदी कर दी। इसके विरोध में फ्राइडे को कर्मचारियों ने तालाबंदी करके कामकाज ठप कर दिया। इसको लेकर माहौल काफी गर्म हो गया। इस दौरान कैंपस में ठेकेदार, पार्षद और पब्लिक के लोग भटक रहे थे। जीएमसी कैंटीन के पास ट्रांसफार्मर लगा है। बताते हैं कि ट्रांसफार्मर के पास खड़े एक युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। फायरिंग के बाद वह शास्त्री चौराहे पर पहुंच गया। कर्मचारी नेता की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। नगर आयुक्त की मौजूदगी में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, लेकिन कवरेज रेंज से बाहर होने घटना कैमरे में कैद न हो सकी थी। असलहा ओनर और फायर करने वाले युवक का नाम, पता पुलिस ने मालूम कर लिया है। इसके लिए पुलिस करीब दो घंटे तक कैंपस में डटी रही।

सीसीटीवी कैमरे में गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है। सूचना के आधार पर मामले को गंभीरता से लिया गया है। कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी।

राजेश त्यागी, नगर आयुक्त

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फायर करने के मामले में कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है।

सुनील राय, इंस्पेक्टर, थाना कोतवाली

Posted By: Inextlive