संविदाकर्मी की प्रेमिका ने फ्रेंड को बताया था वीडियो कॉल पर करने जा रहा सुसाइड पत्नी का आरोप सुसाइड नहीं ये हत्या है मौके पर पुलिस के साथ पहुंची पत्नी तो कार में पड़ी थी लाश गुलरिहा क्षेत्र की घटना डूडा के अधीन संस्था में काम करता था अखिलेश पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका व उसके दोनों बेटो पर दर्ज किया केस.


गोरखपुर ब्यूरो: गुलरिहा थाना क्षेत्र में बुधवार को पिपराइच नगर पंचायत के संविदा कर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सरैया पेट्रोल पंप के पास कार में पे्रमिका से वीडियो कॉलिंग के दौरान युवक ने फिल्मी अंदाज में प्रमिका से वीडियो कालिंग के दौरन कनपटी पर पिस्टल रखकर खुद को गोली मार ली। इसके बाद पे्रमिका ने युवक के दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पत्नी और घरवालों का इसकी सूचना मिली। शीशा तोड़ निकाला शवपत्नी की सूचना पर गुलरिहा पुलिस मौके पर पहुंची और कार का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकला। पुलिस को कार के अंदर से नाइन एमएम पिस्टल बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार की सुबह पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में प्रेमिका और उसके दो बेटों पर केस दर्ज किया।


पीएम आवास का सर्वे

जानकारी के अनुसार, बांसगांव के बहुरीपार का रहने वाला अखिलेश शर्मा उर्फ छोटू (28) नगरीय विकास अभिकरण डूडा के अधीन एक संस्था में काम करता था। डूडा ने उसे पिपराइच नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने के लिए लगाया था। अखिलेश गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर एक में किराए के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था।नहीं उठा फोनहर दिन की तरह मंगलवार की सुबह वह ड्यूटी पर गया था। पत्नी किरन ने पुलिस को तहरीर में बताया कि देर शाम तक घर नहीं आने पर उसने पति के मोबाइल नंबर पर फोन किया था, लेकिन उठा नहीं। इसी बीच पति के एक दोस्त का फोन आया कि अखिलेश सुसाइड करने जा रहा है। उसे रागिनी ने सूचना दी है। इसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस की मदद से सरैया स्थित पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पति की गाड़ी बरामद हुई, जहा अखिलेश अंदर मृत पड़ा हुआ था।फिल्म में कर चुकी कामकिरन ने आरोप लगाया कि आरोपित रागिनी भोजपुरी फिल्म में काम कर चुकी है। वह उनके पति से संबंध बनाकर ब्लैकमेल कर रुपये मांगती थी। उसके दोनों बेटे व एक अज्ञात युवक पति की हत्या करने की धमकी दे रहे थे।सिर में मिली गोली

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अखिलेश के सिर के दाहिने हिस्से में नाइन एमएम की गोली मिली है, जबकि शव चालक की सीट से बरामद हुआ और गोली बाईं तरफ की कनपटी पर लगी थी। उसके हाथ व पैर के बीच में असलहा पड़ा था। नाल ऊपर की तरफ थी। गाड़ी का ब्लूटूथ आन था। आशंका है कि अखिलेश को कोई और गोली मारकर असलाह हाथ और पैर के बीच में रखकर फरार हो गया। क्योंकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर नजदीक से कोई गोली मारता है तो हाथ और शरीर दोनों को झटका लगता है।छह माह पहले मुलाकातचचेरे भाई चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि गगहा क्षेत्र के मंझरिया की रहने वाली रागिनी यादव से अखिलेश छह माह पहले मिला था। प्रधानमंत्री आवास दिलाने को लेकर अखिलेश और रागिनी की लगातार मुलाकात होती थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी काफी बढ़ गई। वह रागिनी की प्रेम जाल में ऐसा डूबा था कि अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा उसके ऊपर लूटने लगा था। 12 वर्ष बड़ी है रागिनी
रागिनी यादव के तीन लड़के है। जिसमेें एक की उम्र 20 साल दूसरे की 17 साल और तीसरे की 14 साल हैं। बावजूद इसके अपनी उम्र से लगभग 12 वर्ष छोटे अखिलेश पूरी तरह रागिनी के प्यार में डूबा हुआ था। वह अखिलेश पर अपने परिवार को छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही थी। थक हार कर पत्नी किरन 15 दिन अपने साथ और 15 दिन रागिनी के साथ अखिलेश के रहने पर भी सहमति जता चुकी थी। लेकिन रागिनी की यह मंजूर नहीं था। बीते छ: महीने से वह अखिलेश से बार-बार संबंध बनाने और पैसे की मांग कर रही थी। अंत में अखिलेश ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। अखिलेश की पत्नी किरन की तहरीर पर महिला मित्र व उसके दो बेटो पर केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सिपुर्द कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गुलरिहा पुलिस अन्य आरोपों की जांच कर रही है।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive