जिले में जर जोरू और जमीन के झगड़े में पुलिस पिस रही है. पेशवर अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरत रही पुलिस के सामने पारिवारिक विवाद में हो मर्डर चुनौती बन गए हैं. घटनाओं के बाद पुलिस भले आरोपितों को अरेस्ट करके जेल भेज दे रही है लेकिन कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस पर ही सवाल उठ रहे हैं. गोरखपुर में हुई मर्डर की घटनाओं से पुलिस की फजीहत हुई. एसएसपी ने कहा घटनाओं की सूचना पर कार्रवाई की जाती है. अधिकांश मामलों में प्रॉपर्टी के बंटवारे की बात लेकर विवाद की बात सामने आई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। मंगलवार को चौरीचौरा एरिया के फुटहवाईनार में बुजुर्ग मिठाईलाल की पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने उनके बेटे राजू जायसवाल को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। राजू की पत्नी शीला और बेटा पंकज जायसवाल भी घटना में आरोपित है। मिठाईलाल के दो बेटे हैं जिनमें बड़ा बेटा मोहन जायसवाल और छोटा राजू जायसवाल है। फुटहवा ईनार में सरदार नगर रोड पर एक पुराना मकान है। मोहन और राजू अलग-अलग मकान बनवा रहते थे। राजू ने मकान निर्माण को लेकर बड़े भाई का विरोध किया तो दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान राजू, उसकी पत्नी, उसके बेटे ने मिठाई लाल की पीटकर जान ले ली। शिवा की मौत के मामले में आया नया मोड़


भालोटियां मार्केट के कर्मचारी शिवा निषाद को किडनैप करके मर्डर किए जाने के मामले की जांच बाद पुलिस ने मर्डर की थ्योरी से इंकार कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज और मानीराम में रेलवे स्टेशन पर बैठकर वीडियो बनाने के अलावा पुलिस ने ट्रेन के ड्राइवर से जानकारी ली थी। सीसीटीवी में जहां शिवा के अकेले जाने की बात सामने आई। वहीं ट्रेन ड्राइवर ने बताया कि एक युवक ट्रैक पर आकर कट गया था। गोरखनाथ, बिलंदपुर खंता निवासी शिवा निषाद (24) प्रगति फार्मा का कर्मचारी था। 30 मई की रात करीब आठ बजे शिवा दूसरी दुकान पर दवा लेने गया। वह काफी देर तक नहीं लौटा तो दुकानदार ने कॉल किया। लेकिन बात नहीं हो पाई। दूसरे दिन उसकी बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली। एसएसपी ने कहा कि अभी तक इस प्रकरण में अपहरण और मर्डर करने का कोई सबूत नहीं मिला है। जबकि शिवा के चाचा पर किडनैप करके उसे मार डालने का आरोप परिजन लगा रहे हैं। शिवा का भी अपने चाचा से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। रजहीं में महिला का मर्डर, भूमि विवाद की आशंका खोराबार एरिया के रजहीं में सोमवार की रात बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उनके बदन पर चाकू से भी हमला किया गया था। मंगलवार की सुबह बिस्तर पर ही महिला की बॉडी देखकर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस मामले में महिला के करीबियों पर ही भूमि विवाद को लेकर मर्डर करने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि एक बीघा भूमि को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में छानबीन जारी है।बीते दिनों में हुई घटनाएं

07 मई 2022: गुलरिहा एरिया में छोटेलाल का मर्डर करके फेंकी गई बॉडी मिली, उसकी पत्नी और पत्नी के दोस्त का नाम घटना में सामने आया।25 अप्रैल 2022: एक तरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने युवती, उसके माता-पिता का मर्डर कर दिया। खोराबार के रायगंज में हुई इस घटना से पूरा जिला दहल उठा था। जिले में पेशेवर अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। भूमि और पारिवारिक विवादों में होने वाली घटनाओं में शामिल आरोपित अरेस्ट करके जेल भेजे गए हैं। भालोटियां मार्केट से लापता युवक की बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली थी। उसका अपहरण करके मर्डर करने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। मामले की जांच जारी है। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive