- बोले लोग, 12 से 18 घंटे बिजली मिलने पर ही देंगे बिल

SAHJANWA: गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बुधवार को बिजली बिल वसूलने गए कर्मचारी को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। ग्रामीणों का कहना था कि घंटों कटौती हो रही है। जब बिजली नहीं मिल रही है तो बिल किस बात का जमा करें? गांव के लोगों ने कटौती के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

पिपरौली बाजार में बकाया बिजली बिल की वसूली करने बिजली बिभाग के कर्मचारी गए थे। जैसे ही वहां के स्थानीय लोगो को इसकी जानकारी हुई वे एकत्र हो गए। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वसीम अहमद के नेतृत्व में लोगों ने पूछा कि इस समय 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल रही है। देर रात गए 1 बजे के बाद बिजली आती है और सुबह 7 बजे तक चली जाती है। ऐसे में दुकानदार हों, या आम आदमी, उसके लिए बिजली का कोई मतलब नहीं है। जब तक 12 से 18 घंटे तक बिजली नहीं मिलेगी बिल जमा नहीं किया जाएगा। लोगों की सख्ती के कारण कर्मचारी को वापस हो जाना पड़ा।

Posted By: Inextlive