- चेकिंग अभियान में कंज्यूमर्स की चेकिंग टीम से हुई गर्मागर्म बहस

- बिजली चोरी पकड़ी गई तो रौब दिखाने लगे चोर

GORAKHPUR : बिजली चेकिंग के फ्9वें दिन फ्राइडे को गीतावाटिका फीडर के घोसीपुरवां एरिया में बिजली चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान चोरी पकड़े जाने पर कंज्यूमर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ कंज्यूमर्स ने तो चेकिंग करने गई टीम को देख लेने की धमकी तक दे डाली। चेकिंग टीम मेंबर्स की मानें तो जिस घर में भी बिजली चोरी मिलती, कंज्यूमर्स झगड़ा करने को तैयार हो जाते। एक जेई को तो कंज्यूमर ने ये तक कह दिया कि मैं भी बिजली विभाग को दिखाता हूं कि ईमानदारी क्या होती है। हालांकि चेकिंग टीम ने उनके मीटर में छेड़छाड़ पाए जाने पर क्ख् हजार रुपए का शमन शुल्क और करीब ख्भ् हजार रुपए का एसेसमेंट चार्ज लगा दिया।

क्0 के घर मिली बिजली चोरी

बिजली चेकिंग अभियान के दौरान फ्राइडे को कुल क्भ्9 घरों की बिजली चेकिंग की गई। इस दौरान कुल क्0 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई जिनमें से म् लोगों ने शमन शुल्क जमा कर दिया, जबकि ब् लोगों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कंज्यूमर्स की लिस्ट विजिलेंस को सौप दी गई। चेकिंग में कुल ख्7 घरों के मीटर बदले गए और ब्8 घरों में लोड बढ़ाए गए।

आज यहां चलेगा अभियान

सैटर्डे को घोसकंपनी के आस-पास एरिया में बिजली चेकिंग अभियान चलेगा। यह जानकारी महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एसपी पांडेय ने दी। उन्हाेंने बताया कि घोसकंपनी एरिया के आस-पास एरिया के जो भी कंज्यूमर्स हैं। वह अपने घर बिजली से संबंधित सभी कागज रखें और टीम के सदस्य जो भी कागज मांगें, वह तत्काल दिखाएं। इस दौरान जो भी नए कनेक्शन लेना चाहता है वह सभी कागज तैयार लेकर आएं, उनको तत्काल कनेक्शन दिया जाएगा।

कुछ लोग बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर धौंस जमा रहे हैं, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive