- मंडी प्रशासन की नाक के नीचे शॉप पर कब्जा

GORAKHPUR : महेवा के सब्जी मंडी में कलकत्ता ट्रेनिंग कम्पनी शॉप संख्या सी- म्9 पर कई दिनों से निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन मंडी समिति अंजान बनी हुई है। आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने थर्सडे मार्निग मंडी का जायजा लिया तो पाया कि कंस्ट्रक्शन चल रहन है। शॉप ओनर से पूछने पर उसने बताया कि तीन साल पहले शॉप का लाइसेंस लिया गया था, मंडी प्रशासन से परमिशन लेने के बाद ही शॉप के पीछे कंस्ट्रक्शन कराया जा रहा है। हालांकि मंडी प्रशासन ने ऐसी किसी परमिशन से इंकार किया है। मंडी के डिप्टी डायरेक्टर का कहना है कि मंडी में अगर व्यापारी निर्माण कार्य करा रहे हैं तो ये गैरकानूनी है। आई नेक्स्ट की ओर से मामला मंडी प्रशासन तक पहुंचने पर अब जांच की बात कही जा रही है।

मामले की जानकारी हुई है। मंडी इंस्पेक्टर को निर्माण कार्य रुकवाने का आदेश दिया गया है। जांच की जा रही है।

सुभाष यादव, सचिव, मंडी

मंडी में खाली पड़ी जमीन केवल व्यापार करने के लिए दिया जाता है न कि निर्माण के लिए। यदि खाली जमीन पर निर्माण करवाया जा रहा है तो यह गैरकानूनी है। संबंधित ओनर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मूल चंद गंगवार, डीडीए

Posted By: Inextlive